श्री विशाल बावा के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रकाशित पुस्तक “सुवर्णमणि माला” के रचनाकारों को तिलकायत श्री ने दिया आशीर्वाद श्री विशाल बावा ने किया सम्मानित
तिलकायत श्री ने मोती महल चौक में किया नवीन खास दफ्तर एवं सेवा सचिव कार्यालय का शुभारंभ
नाथद्वारा,रिपोर्टर नरेन्द्र पालीवाल । पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में श्री विशाल बावा के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रकाशित पुस्तक सुवर्णमणि माला( जन्मदिन मंगला शासनम ) जिसमें श्रीजी प्रभु एवं श्री विशाल बावा को समर्पित संस्कृत में छंद एवं काव्य रूप में वर्णन किया है की रचनाकारों को मोती महल में तिलकायत श्री ने आशीर्वाद प्रदान किया तथा श्री विशाल बावा ने ऊपरना, प्रसाद, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जिनमें सम्मानित होने वाले प्रमुख संस्कृत एवं हिंदी के रचनाकारों में पंडित श्री रामस्वरूप जी दोतोलिया, श्री यदुनंदन जी त्रिपाठी, श्री सीताराम जी दोतोलिया, श्री रामचंद्र आमेटा, श्री भगवान मकरंद, श्री प्रमोद जी सनाढ्य, की फतेह लाल गुर्जर अनोखा, श्रीमती रचना तैलंग, श्रीमती नीना शर्मा,श्री दुर्गा शंकर यादव मधु,श्री गिरीश विद्रोही एवं राजेश्वर त्रिपाठी प्रमुख रूप से थे !
गो.ति.108 श्री राकेश जी महाराज श्री द्वारा मोती महल चौक स्थित श्री विशाल बावा की प्रेरणा से निर्मित नवीन खास दफ्तर एवं सेवा सचिव कार्यालय का श्रीजी प्रभु की छवि पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया! यह कार्यालय नवीन तकनीक एवं आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित है जिससे की सेवा वालों को कार्य करने में सरलता रहेगी इस अवसर पर तिलकायत श्री ने सचिव लीलाधर पुरोहित एवं कर्मचारी गण French साँचीहर, देवेश सांचीहर एवं दिव्या सांचीहर को उपरना ओढ़ा एवं प्रसाद प्रदान किया! इस अवसर पर श्री विशाल बावा ने भी सभी कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया! इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों में मंदिर अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, टेंपल बोर्ड सदस्य श्री समीर चौधरी, संपदा अधिकारी श्री बृजेश गुप्ता, वैष्णव अंजन शाह, भावेश पटेल, मंदिर के पंड्या जी परेश नागर, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, राजेश्वर त्रिपाठी, कैलाश पालीवाल, आदि उपस्थित थे!
