किसान सम्मान निधि योजना का पैसा समय पर दिलाने की मांग
रिपोर्ट : ओम प्रकाश स्वर्णकार
लोकेशन-मावली
उदयपुर जिले के मावली पंचायत समिति किसान संघ ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना मैं जो प्रतिवर्ष तीन किस्तों में 6000 रूपये किसानों को मिलते हैं ।किंतु किसानों का पीएम किसान में लैंड सेटिंग नहीं बता कर उनका पेमेंट नहीं मिल रहा है। ।जिसके लिए टोल फ्री नंबर संपर्क करने पर जमाबंदी का अपलोड नहीं होना बताया जा रहा है। इसके लिए पटवारी व तहसील कार्यालय उदयपुर सहकारी समिति सभी जगह संपर्क करने पर टालम टोल जवाब दिया जा रहा है। जिसकी वजह से जो महत्वकांक्षी योजना है ।उस योजना का लाभ आम किसान को नहीं मिल रहा है। संघ के द्वारा सोमवार को मावली उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार पर्वत सिंह को ज्ञापन सौंपकर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनता तक निस्तारण करने के लिए ज्ञापन दिया । इस अवसर पर मावली किसान संघ के वर्दी चंद गुर्जर, गंगाराम , नाथू लाल , मीठा लाल मेघवाल, कैलाश मेघवाल ,लालू राम जाट, भगवान लाल जाट, हरि सिंह, श्याम श्रीमाली ,खुश श्रीमाली शांति लाल जाट आदि उपस्थिति रहे।