जिला प्रमुख एवं वल्लभनगर प्रधान ने मेनार में 13 लाख रुपये के कार्यों की वित्तिय स्वीकृति जारी की, 7 लाख रुपये के कार्य हुए पूर्ण, जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण
ग्रामीणों ने जिला प्रमुख एवं वल्लभनगर प्रधान का आभार जताया
बाँसड़ा,कन्हैयालाल मेनारिया । मेनार में 16 से 23 अक्टूबर तक आयोजित 24वा विशाल अंबामाता आमजन मेले के समापन समारोह में जिला प्रमुख सुश्री ममता कुंवर एवं प्रधान देवी लाल नंगारची अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शरीक हुए, जिसमें ग्रामीणों द्वारा जिला प्रमुख एवं प्रधान से तालाब के सौंदर्यीकरण एवं गांव में रास्तो के इंटरलॉकिंग करवाने की मांग की, जिस पर जिला प्रमुख सुश्री ममता कुंवर एवं वल्लभनगर प्रधान देवी लाल नंगारची द्वारा की गई घोषणा पर जिला प्रमुख एवं प्रधान ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला प्रमुख ममता कुंवर द्वारा 13 लाख रुपये की वित्तिय स्वीकृति जारी कर दी, जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा कार्य शुरू करवाया, जिसमें 5 लाख रुपये में मेनार ब्रह्म सागर की पाल पर इंटरलॉकिंग का कार्य, 2 लाख रुपये में भील बस्ती खेड़ा में सीसी रोड का कार्य पूर्ण करवा दिया गया है जबकि राहुल उदावत के मकान से लेकर भीमलाल मेंरावत के मकान तक इंटरलोकिंग रोड के निर्माण हेतु 6 लाख की वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है जो बहुत ही जल्दी रोड का काम पूर्ण हो जाएगा। मंगलवार को मेनार भाजपा जनप्रतिनिधियों ने उक्त कार्यों का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता को परखा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मेनार के समस्त कार्यकर्ता देहात जिलाउपाध्यक्ष प्रकाश जैन, मेनार मंडल अध्यक्ष विजयलाल मेनारिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्गेश मेनारिया, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पुरुषोत्तम रूपावत, सरपंच ग्राम पंचायत मेनार प्रमोद कुमार, वार्ड पंच प्रेम पांचावत, भीम लाल मेरावत, पुर्व उपसरपंच मेनार शंकरलाल मेंरावत, विजय मेरावत, भूरालाल मेरावत आदि ने जिला प्रमुख एवं प्रधान देवीलाल का हार्दिक आभार व्यक्त कर सादर धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं मेंनार की भील बस्ती खेड़ा में रहने वाले लोगों ने ममता कुंवर एवं प्रधान देवीलाल नंगारची को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आजादी के बाद यह प्रथम मौका है जब भील बस्ती खेड़ा में कोई स्थाई विकास का कार्य करवाया जा रहा है, खेड़ा के रहने वाले सभी लोगों ने दोनों ही जनप्रतिनिधियों एवं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
