वल्लभनगर : ग्राम पंचायत ने हटाया अतिक्रमण
वल्लभनगर । निकटवर्ती ग्राम पंचायत अमरपुरा जागीर की और से सोमवार को अमरपुरा गांव में अतिक्रमण हटाया गया। सरपंच धन्नी देवी मीणा ने बताया की आबादी भुमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामवासियों की और से उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत में शिकायत की गई थी ।
जिसके बाद उच्चाधिकारीयों के निर्देश पर गांव के चामुंडा माताजी मन्दिर के पास अतिक्रमियों की और से कच्चा ईटों से निर्माण कर रखा जिसको लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई । इस दौरान सहायक विकास अधिकारी भंवर लाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी बोलता राम मीणा, सहित कानोड़ थाने से पुलिस जाब्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
