बॉलीवुड लेजेंड अवार्ड 2022 देव मेनारिया गेस्ट ओफ़ ऑनर रहे
वल्लभनगर,कन्हैयालाल मेनारिया । मुंबई में आयोजीत केसीएफ बॉलीवुड लेजेंड अवार्ड में मेनार निवासी बॉलीवुड अभिनेता देव मेनारिया चीफ़ गेस्ट में भाग लिया। यह अवार्ड मयूर हॉल जुहु मुंबई में पूरा हुआ। इस अवार्ड में बॉलीवुड के कई बड़े ऐक्टर, म्यूज़िक डिरेक्टर ओर प्रोडूसर ने भाग लिया। अवार्ड में चीफ़ गेस्ट में म्यूज़िक डिरेक्टर दिलीप सेन, इस्माइल दरबार, अभिनेता देव मेनारिया, कृष्णा चौहान ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम की शुरुआत की, देव मेनारिया को ये अवार्ड म्यूज़िक डिरेक्टर इस्माइल दरबार ओर कृष्णा चौहान के हाथों से मिला। देव मेनारिया ने बताया कि यह अवार्ड कोई छोटा बड़ा अमीर, गरीब से नहीं बल्कि उनके टेलेंट पर दिया जाता है, जिससे ऐसे अवार्ड से जो काम वो कर रहा है उस अभिनेता को हिम्मत ओर प्रोत्साहन मिलता, जिसे जीवन में आगे ओर कुछ बड़ा काम पूरा करने की हिम्मत मिलता है। इंटरव्यू में देव मेनारिया में बताया कि उनकी फ़िल्म साज़िश जल्दी ही अब रीलीज होने वाली है, जो रियल लाइफ़ पर आधारित है। नए साल पर देव मेनारिया एक पर बड़ी फ़िल्म करने जा रहे है जिसकी शूटिंग कई अलग अलग स्थानों पर होगी ओर साथ ही जी-म्यूज़िक के बड़े अल्बम सोंग भी कर रहे है। देव मेनारिया ने सभी का दिल से धन्यवाद किया है। आगे भी ऐसे ही सबका साथ ओर प्यार मिलता रहे।
