डूंगरपुर पुलिस ने 95 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले 3 ठगों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

डूंगरपुर । कोतवाली थाना पुलिस ने 95 लाख रुपए की साइबर ठगी करने वाले 3 ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को नई दिल्ली और 1 को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।

महिला के पति की मौत के बाद आरोपी ने उसके निवेश में मुनाफा बताकर ठगी की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

कोतवाली सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि महिला ने 6 सितंबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति की 2021 में मौत हो गयी है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पति के व्हाट्सएप नंबर पर फोन किया. उसने खुद को रोहित शर्मा बताया। उसने कहा कि आपके पति ने एक निवेश किया था जिससे भारी मुनाफा हुआ है। उसके विश्वास में आने के बाद उसके पति की ओर से 2019 से 2021 तक अलग-अलग बैंक खातों में 95 लाख 7 हजार रुपए जमा कराए। पति की ओर से निवेश राशि के लाभ की बात करने से बचती रही। अधिक प्रीमियम राशि जमा करने की मांग करता रहा। इस पर उन्हें भी ठगी के बारे में पता चला और जब उनसे निवेश की गई 95 लाख रुपये की रकम वापस करने को कहा गया तो उन्होंने फोन बंद कर दिया. सीआई सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि मामला प्रकाश में आने पर साइबर सेल के आरक्षक लोकेंद्र सिंह, विनोद कुमार, मगनलाल, जितेंद्र व हेमेंद्र सिंह की टीम जांच में जुट गई. साइबर सेल ने फोन नंबरों के आधार पर जांच शुरू की तो साइबर ठगी का पता चला। पुलिस ने खाताधारक सुभाष पंधारी धकाते निवासी अरमोरी जिला गढ़ चिरोली महाराष्ट्र को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपी सुभाष ने कुछ रुपयों के लालच में 19 मार्च 2019 को कॉल पर ही रोहित शर्मा को अपना खाता बेचने की बात कही, लेकिन यह भी बताया कि वह रोहित से कभी नहीं मिला. इस पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को रोहित नाम के एक ठग के नई दिल्ली में रहने का पता चला। पुलिस ने सादे कपड़ों में ठगों की तलाश जगह-जगह की। खुद को रोहित बताकर जालसाज की पहचान होते ही उसे पकड़ लिया गया। उसने अपना असली नाम अजय (28) पुत्र प्रदीप कुमार निवासी गीता एन्क्लेव, वाणी विहार, उत्तम नगर, पश्चिमी दिल्ली बताया। उसने मनोज (30) पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी विश्वास पार्क, उत्तम नगर, नई दिल्ली के साथ मिलकर धोखाधड़ी का अपराध स्वीकार किया। इस पर पुलिस ने मनोज गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में उसके गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!