खैरवाड़ा : फंदे से लटका मिला युवक का शव
खेरवाडा । थाना क्षेत्र के करनाड़वा गांव में एक मकान में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। रविवार सुबह 9 बजे करनाउवा निवासी 35 वर्षीय मुकेश पुत्र कचरूमल लिम्बात का शव उसके ही मकान में फंदे पर दुपट्टे से लटका मिला। जानकारी मिलने पर मृतक का चाचा मौके पर पहुंचा लेकिन घर का दरवाजा बंद होने पर चाचा वारदात वाले कमरे की लोहे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसा और मृतक को फंदे से उतारा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को खेरवाड़ा मोर्चरी रखवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तथा मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।