वल्लभनगर : किसान घंटो लाइन में खड़े फिर भी यूरिया नही मिल रहा
वल्लभनगर । क्षेत्र में रबी की सिंचाई का कार्य जारी है। इसके चलते यूरिया की डिमांड जोरो पर है। लेकिन किसानों को यूरिया की कमी से निजी केंद्रों पर घंटो इंतेजार करना पड़ रहा है फिर भी यूरिया नहीं मिल पा रहा है। धारता रोड भींडर स्तिथ एक दुकानपरको की एक ट्रक पहुँची तो ख़रीददारो की लाइन लग गयी। कामकाज छोड़कर लोग घंटो लाइन में खड़े रहे फिर भी पूरी आपूर्ति नहीं हो पाई।
