सनराईज पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय आसपुर अंग्रेजी माध्यम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
आसपुर,प्रवीण कुमार कोठारी । सनराईज पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय आसपुर अंग्रेजी माध्यम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आसपुर तहसील के तहसीलदार साहब उज्जवल जी जैन तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में जसवंत सिंह जी चौहान व प्रवीण कुमार कोठारी तथा अध्यक्ष के रूप में निदेशक महोदय नागेंद्र सिंह जी सटोडा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पूर्व प्राथमिक कक्षा से उच्च माध्यमिक तक की कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न रूपों में अपनी आकर्षक भूमिका अदा कर अपने भावी व्यक्तित्व को प्रदर्शित किया । बाल मनुहार घर से ही फलों व सब्जियों की वेशभूषा , विभिन्न देवी देवताओं की वेशभूषा, विभिन्न प्रसिद्ध लोकनायको की वेशभूषा तथा कई अन्य कई महान पुरुषों की वेशभूषा से सज धज कर स्कूल पहुंचे। बच्चों ने जिस वेशभूषा की प्रतिमा को अपनाया , उसके बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रस्तुत की । मुख्य अतिथि महोदय ने सनराईज शिक्षण संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम अति आवश्यक है तथा सभी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि आप जहां भी रहे अपनी भारतीय संस्कृति की पहचान को बनाए रखें। उन्होंने आगे कहा कि वे एक अभिभावक के रूप में इस विद्यालय से जुडे हुऐ है और इस विद्यालय द्वारा हर गतिविधि को बहुत बेहतरीन तरीके आयोजित किया जाता है और बालक का हरफनमौला विकास हो रहा है। इसके लिए उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय सटोडा जी ने समस्त स्टाफ साथी तथा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए धन्यवाद अर्पित किया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महोदय जितेंद्र जी बुनकर ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी निमित्त जी द्विवेदी तथा शीतल चौबीसा के निर्देशन में विद्यार्थी जिज्ञासा चौबीसा तथा शैलेंद्र सिंह चौहान ने किया।