राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का चुनाव एवं एकदिवसीय अधिवेशन संपन्न , अहारी बने अध्यक्ष
खेरवाडा,सत्यवीर सिंह पहाड़ा । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा खेरवाड़ा के चुनाव निर्वाचन अधिकारी जगदीश प्रसाद उपाध्याय, रमेश कुमार चाष्टा एवं तुलसीराम शर्मा के सानिध्य में संपन्न हुए। नवीन कार्यकारिणी में सूरजमल बलात, सभाध्यक्ष,सुधीर नायक उपसभाध्यक्ष, मोतीलाल अहारी अध्यक्ष,प्रेमप्रकाश जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मगन लाल डामोर,अनिता पटेल उपाध्यक्ष, राकेश कुमार जैन मंत्री, इंद्रा मीणा महिला मंत्री,अनिल कुमार व्यास कोषाध्यक्ष तथा प्रदेश एवं जिला महासमिति के सदस्यों का चुनाव किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डायालाल कलाल, साकर चंद लबाना एवं बच्चूलाल पटेल ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया। पुष्पा मीणा, रेखा मीणा, बंशी लाल पटेल, अलकेश कुमार जैन, राहुल गोहिल, बद्रीप्रसाद पटेल, बसंत कुमार व्यास सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे।