जनता सेना शहर जिला बैठक : 272 भूखण्ड के मामले को उच्च न्यायालय में ले जाने का निर्णय
उदयपुर । जनता सेना राजस्थान की शहर ज़िला की बैठक मुख्य समन्वय क मांगी लाल जोशी के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में जिन विषयों पर चर्चा हुई वे इस प्रकार हैं ।
१. संगठन विस्तार के लिए व्यूह रचना करके शहरी क्षेत्रों में घर घर तक कार्यकार्य बनाना।
२. 14 तारीख़ के धरने में सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान ।जनता सेना प्रमुख रणधीर सिंह भींडर द्वारा किया गया
३. बैठक में 272 प्लॉट के मुद्दे को हाईकोर्ट में ले जाने पर आम सहमति बनी क्योंकि इस मामले में मुख्यमंत्री गहलोत स्वयं दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
४. इस बैठक में गुलाब बाग व पिछोला की पाल के सुदृढ़ीकरण के लिए सरकार को लिखित ज्ञापन दिया जाएगा ताकि शहर को भविष्य में हो ने वाले संभावित खतरे से बचाया जा सके।
५. शहर में धीरे धीरे करके सारे कचरा पात्र हटा दिये उसके बाद जगह जगह पर कचरे का ढेर दिखाई देने लगा है।
बैठक में उपरोक्त सभी मुद्दों पर शहर जनता की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने लड़ाई लड़ने का निश्चय किया।
जनता सेना शहर जिला उदयपुर की मासिक बैठक आज कालका माता रोड स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई! जिसमें 14 अक्टूबर को आयोजित सफल धरना प्रदर्शन की समीक्षा, कार्यकर्ता सम्मान, नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं गुलाब बाग की दयनीय स्थिति पर चर्चा एवं जनता सेना के सदस्य अभियान पर चर्चा हुई !बैठक में संरक्षक श्री रणधीर सिंह जी भिंडर, संयोजक मांगीलाल जोशी , प्रदेश उपाध्यक्ष हितेश व्यास, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सामर, जिला अध्यक्ष दिनेश माली महामंत्री सुनील लोढ़ा भगवान सिंह राठौड़ ,नरेंद्र सिंह राजावत ,श्याम सिंह यदुवंशी, सुरेश तोतला, पंकज सुखवाल, आशु अग्रवाल ,अर्जुन सिंह चुंडावत ,मुकेश कंठालिया, कमलेश सोनी ,मुकेश शर्मा आदि उपस्थित थे
