विप्र फाउंडेशन वल्लभनगर कार्यकारिणी का परिचय सम्मेलन
सम्मेलन में सभी तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, सदस्यों को बांटे नियुक्ति पत्र
राजनीति से हटकर हमे अपने समाज के बारे में सोचना है, संगठित होना है : के.के. शर्मा
अरुणाचल प्रदेश में भगवान परशुरामजी की पंच धातु से 51 फीट मूर्ति बने देश का पांचवां धाम बने
वल्लभनगर,कन्हैयालाल मेनारिया । विप्र फाउंडेशन वल्लभनगर कार्यकारिणी का परिचय सम्मेलन रविवार को दोपहर 3 बजे भटेवर वासुदेव होटल में आयोजित हुआ। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष जॉन-एडॉ. शंकरलाल शर्मा, के.के. शर्मा थे और विशिष्ट अतिथि की श्रृंखला में विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष केशव व्यास, विप्र वाहिनी प्रदेश महासचिव डॉ. विक्रम मेनारिया, युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गणेशलाल नागदा, वरिष्ठ जिला महासचिव प्रेमशंकर रामावत, महिला जिलाध्यक्ष विद्या शर्मा, प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीकांत जोशी, जिलाध्यक्ष हिम्मत नागदा, शहर जिलाध्यक्ष राजकुमार मेनारिया, हरीश आर्य, प्रदेश सचिव ओम जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष पराग शर्मा थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान परशुरामजी को दिप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में सबसे पहले मंचासीन सभी अतिथियों का तिलक लगा, मोटडा, उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन जिलामहासचिव प्रेमशंकर रामावत ने दिया। जिलाध्यक्ष हिम्मत नागदा के कहा कि पुरे ब्रह्म समाज को एक होना है और संगठित होकर आने वाले भविष्य में कार्य करना है। अरुणाचल प्रदेश में स्थापित हो रही भगवान परशुरामजी मूर्ति हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम सब को एक होकर ब्रह्म समाज की स्थापना करनी है। जिलाध्यक्ष केशव व्यास ने कहा कि इस तरह के परिचय सम्मेलन समाज के होने आवश्यक है, जिससे ब्रह्म समाज के एक दूसरे को पहचान सके।
विप्र वाहिनी प्रदेश महासचिव डॉ. विक्रम मेनारिया ने विप्र वाहिनी के कार्यो के बारे में बताते हुए कहा कि विप्र वाहिनी सदैव समाज के पीड़ितों के लिए खड़ी है और ब्राह्मण हमेशा अहिंसक रहा है और लोगो के कल्याण के बारे में सोचते हैं। युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल ने बताया कि विप्र फाउंडेशन ब्रह्म समाज के लिए कार्य करने वाला भारतवर्ष का सबसे बड़ा संगठन है। अरुणाचल प्रदेश में स्थापित होने जा रही भगवान परशुरामजी की 51 फिट मूर्ति देश का पांचवा धाम होगा, अब देश में चारधाम न होकर पांचधाम होगा।
मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष जॉन के. के. शर्मा ने बताया कि राजनीति से हटकर हमे अपने समाज के बारे में सोचना है, संगठित होना है और जहाँ भी ब्रह्म समाज के लोग है उनकी हम सब को एक दूसरे की मदद करनी है। विप्र फाउंडेशन सदैव ब्रह्म समाज के लिए खड़ा है और हमें एजुकेशन में भी हमे आगे आना है और बच्चों के लिए विप्र फाउंडेशन द्वारा उदयपुर गढमगरी में कॉलेज करीब 4 करोड़ की लागत से बनाया गया है, जिसमें विप्रबन्धु पढ़ाई कर सकते है और जो पढ़ाई नही कर पा रहा है उनकी इस कॉलेज के माध्यम से निःशुल्क पढ़ाई करवाई जाएगी, और जो अत्यंत गरीब है उन बच्चों के नोकरी, खाने पीने से लेकर शिक्षा तक का सारा खर्चा विप्र फाउंडेशन द्वारा उठाया जाएगा और बच्चे का भविष्य सुधारा जाएगा।
अध्यक्षता कर रहे तहसील अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत ने कहा कि विप्र फाउंडेशन की बहुत सारी योजनाए है जिन्हें अपने लोगो के सामने रख अपने ब्रह्म समाज को आगे बढ़ाना है और सदस्यता अभियान चलाकर इस संगठन से हमे समाज के लोगो को जोड़ना है। भटेवर में संगठन की ओर से एक जमीन खरीद कर वहां कार्यालय बनाकर विप्र फाउंडेशन की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य हमे आगे करना है। अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारीयो, सदस्यों को अतिथियों द्वारा नियुक्त पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में तहसील कार्यकारिणी द्वारा जिला कार्यकारिणी का किया स्वागत
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यकारिणी के जिला संरक्षक मोतीलाल भट्ट, जिला संगठन मंत्री त्रिभुवन मेनारिया, जिला सचिव भगवतीलाल मेनारिया, गौशाला संस्थापक श्यामलाल चौबीसा, जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल मेनारिया, जिला उपाध्यक्ष सूरजमल मेनारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष पराग शर्मा, पश्चिम जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, जिला संरक्षक नानालाल नागदा, भरत व्यास, किशन मेनारिया का विप्र तहसील कार्यकारिणी की ओर से स्वागत सम्मान किया गया। गौवंश में फैली लंपी वायरस बीमारी से गौवंश सुरक्षा हेतु आयुर्वेदिक औषधि के लड्डू बनाकर बांटे जिसके लिए कार्यक्रम में यूथ तहसील अध्यक्ष घनश्याम मेनारिया का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में तहसील कोषाध्यक्ष छगन मेनारिया ने कहा कि जब तक भटेवर में विप्र फाउंडेशन के लिए जमीन खरीदने तक वल्लभनगर में उनकी स्वयं की जमीन विप्र फाउंडेशन कार्यालय के लिए देने की घोषणा की।
अमृत भारत रथ-श्री परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा को लेकर की चर्चा
अमृत भारत रथ-श्री परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा 29 नवंबर को रतलाम (मध्यप्रदेश) से बासवाडा में 11.00 बजे सुबह प्रवेश कर सागवाडा, डुगरपुर, प्रतापगढ, चितौडगढ होते हुए 3 दिसंबर शनिवार को मंगलवाड टोल पर प्रातः 10.00 बजे भव्य स्वागत के पश्चात् मेनार एवं डबोक चौराहें पर कार्यक्रम उपरान्त प्रताप नगर बाईपास पर भव्य स्वागत पश्चात् वल्लभाचार्य पार्क एवं भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थल पर पुजा अर्चना पश्चात् भव्य आरती एवं 4 दिसंबर भव्य शोभायात्रा एवं महाप्रसादी का आयोजन होगा के बारे में चर्चा की गई।
