चौबीसा को भगवान परशुराम अलंकरण से किया सम्मानित
बांसडा,कन्हैयालाल मेनारिया । भिंडर उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत बांसड़ा निवासी प्राणी मित्र श्याम चौबीसा प्रदेश संयोजक हिंदू ग्लोबल फेडरेशन व संस्थापक श्री नागेश्वर पारसनाथ गौशाला बांसड़ा को विप्र फाउंडेशन के तहत विप्र वाहिनी के द्वारा संभाग स्तरीय विप्र अलंकरण समारोह 2022 के अंतर्गत चौबीसा को गोसेवा एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर भगवान परशुराम अलंकरण से सम्मानित किया गया । प्रेम शंकर रामावत जिला महामंत्री देहात ने बताया कि यह अलंकरण श्रीमती अर्चना शर्मा अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार ,धर्म नारायण जोशी विधायक मावली व राष्ट्रीय संरक्षक, राधेश्याम सिखवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , केके शर्मा प्रदेशाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन , डॉ विक्रम मेनारिया प्रदेश अध्यक्ष भूपेश चौबीसा प्रदेश उपाध्यक्ष विप्र वाहिनी के द्वारा किया गया । यह सम्मान चौबीसा को विगत 22 वर्षों से गौ सेवा पक्षी सेवा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर प्रदान किया गया, इस अवसर पर प्रेम शंकर उपाध्याय हरीश कुमार चौबीसा उदयपुर भीमराज मेनारिया बाटेडा खुर्द ,लोकेश मेनारिया मेनार ,गोपाल प्रसाद व्यास भींडर ,सुनील कुमार चौबीसा कानोड़ ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान करी।