सेमारी : जाम्बुडा में ब्लॉक स्तरीय 11 वर्षीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
सेमारी ब्लॉक स्तरीय 11 वर्षीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता रा.प्रावि. जाम्बुडा में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दयाराम परमार के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को सम्पन्न हुई । समापन समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य मणीलाल अहारी ने की। मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.दयाराम परमार एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य विजयराम कलासुआ, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाड़ा प्रवक्ता गणेश मीणा, पार्षद रतनलाल जोशी, सरपंच चेतन मीणा, सीबीईओ सिद्धार्थ कुमार जैन, एसीबीईओ कालूलाल अहारी, वाकपीठ अध्यक्ष मदनलाल जैन, राष्ट्रीय शिक्षक संघ उपशाखा सेमारी सभाध्यक्ष घनश्याम वैष्णव थे ।

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. परमार ने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि आने वाले बजट में प्राथमिक विद्यालय से उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने के प्रावधान के दौरान जाम्बुडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय को प्राथमिकता से क्रमोन्नत करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही उन्होंने सेमारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थ कुमार जैन को विद्यालय क्रमोन्नत की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान सेमारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थ कुमार जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पांच नोडल की 20 टीमों के 250 बालक/ बालिकाओं ने भाग लिया। छात्र वर्ग कबड्डी में रठोडा प्रथम, सैंथल कुराडिया द्वितीय, खो खो में उदातफला प्रथम, सितादरा कुराडिया द्वितीय तथा छात्रा वर्ग कबड्डी में टोकर प्रथम, रठोडा द्वितीय,खो -खो में पाल कुराडिया प्रथम,टोकर टीम द्वितीय रही। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ दयाराम परमार ने विजेता टीमों के खिलाडियों को मोमेंटो प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में भंवर लाल मीणा, जितेन्द्र सिंह शक्तावत, अनिल कुमार मीणा, नारायण लाल पटेल,वीरेन्द्र कुमार मीणा ने कोच के रूप में भूमिका निभाई। समापन समारोह का संचालन शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सेमारी अध्यक्ष अम्बालाल खटीक ने किया।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली
