भाजपा मंडल वल्लभनगर ने गौशाला में गायों को गुड़ एवं चारा खिलाकर मनाया सांसद जोशी का जन्मदिन
बांसडा,कन्हैयालाल मेनारिया । भारतीय जनता पार्टी वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के भिंडर ग्रामीण मंडल के बांसड़ा गौशाला में आज चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी का जन्मदिन वल्लभनगर विधानसभा प्रभारी हिम्मतसिंह जी झाला साहब के नेतृत्व में गायों को गुड़ एवं चारा खिलाकर मनाया गया । सभी माननीय उपस्थित सदस्यों द्वारा भगवान हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की गई की हमारे सांसद महोदय आदरणीय सीपी जी जोशी के नेतृत्व में हमारा क्षेत्र नित्य प्रगति करता हुआ आगे बढ़ता रहे एवं सीपी जी को बड़ा मुकाम मिले । इस पावन जन्मदिन के शुभ अवसर पर हिम्मतसिंह झाला, वल्लभनगर मंडल अध्यक्ष गिरी गोस्वामी, भिंडर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी, चेयरमैन ब्लॉक शिक्षा समिति भींडर & पंचायत समिति सदस्य भरतकुमार व्यास बांसड़ा, पंचायत समिति सदस्य रतनसिंह राठौड़, चंपालाल मेनारिया वाना, तोलीराम व्यास, भगवतीलाल मेनारिया, नंदलाल मेनारिया, कन्हैयालाल व्यास, कालूलाल व्यास, जोधसिंह जी सहित गौशाला ग्वालपाल मौजूद रहे ।