खैरवाड़ा : दिनदहाड़े बाइक रोककर तीस हजार रूपए की नकदी लूटी
पहाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र का मामला
खेरवाडा,सत्यवीर सिंह पहाड़ा । खैरवाड़ा उपखंड के सातसागड़ा( बेड़ा) के पास 03/11/2022 को अज्ञात बदमाशों के बाइक सवार राहगीर से लूटपाट कर नकदी लूटी, क्षेत्र में हो रही लूटमार से जनता का पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है, क्षेत्र की आमजन ने जल्द अज्ञात लोगों को गिरफ्तार करने की मांग
1 दिन पूर्व आडीवली ( बिलीयां कुआं बस स्टैंड) के पास भी रात्रि को असामाजिक तत्वों के द्वारा एक पिकअप गाड़ी के कांच तोड दिए थे । रात्रि को आठ बजे बाद असमाजिक तत्वों के लोग शराब पीकर सड़क किनारे तेज रफ्तार से वाहन चलाते नजर आ रहे है ।
प्रार्थी दिलीप पिता नरसी मीणा निवासी बुदरा ने रिपोर्ट पेश कर बताया की मैं मेरे सेठ विनोद कलाल के रुपए उधार लेने के लिए विजयनगर गया था। रास्ते में वापस आते हुए 4:30 बजे के करीब सातसागड़ा (बेड़ा) के पास में दो बाइक सवार अज्ञात लोगों ने जिसमें एक बाइक 220 पल्सर एक और बाइक अचानक मेरे ऊपर मार कर खड़ी कर दी, अचानक उतर कर मेरे पास आए आते ही एक जने ने मेरा हाथ पकड़ लिया एक तरफ ले जाकर मेरी गर्दन पर चाकू रखकर मेरी पेंट की जेब में रखे हुए ₹30000 (तीस हजार) नकद निकाल लिए व मेरे हाथ में पहनी हुई अंगूठियां व चांदी का कड़ा निकाल लिया मेरे पास पर्स में रखे ₹200 नकद व कान में पहनी सोने की लॉन्ग उतरवाकर ले ली,इस वारदात में कुल 4 जने थे। जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष है। जिसको मैं पहचानता नहीं हूं।लूटपाट करने वाले चारों लड़कों को मेरे सामने आने पर मैं पहचान सकता हूं , थाना पहाड़ा के एएसआई शंभू सिंह ने बताया की उक्त प्रकरण में अज्ञात लोगो के विरुद्ध धारा 392,34 आईपीसी प्रकरण दर्ज कर जॉच शुरू कर दी गई है,
