उदयपुर : अक्टूबर माह में टूटा रिकॉर्ड दो लाख आठ हजार सात सौ पचहत्तर टूरिस्ट पहुंचे उदयपुर
झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर में अक्टूबर महीने में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक उदयपुर पहुंचे हैं। पिछले कई महिनों से लेकसिटी में पर्यटक आ रहे लेकिन इस महीने में सबसे ज्यादा टूरिस्ट उदयपुर घमूने पहुंचे हैं।
पर्यटन विभाग की ओर गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में 208775 पर्यटक उदयपुर पहुंचे हैं। जिसमें 200500 डोमेस्टिक टूरिस्ट और 8275 विदेशी टूरिस्ट यहां पहुंचे। वहीं सितम्बर माह में 97 हज़ार 700 डोमेस्टिक और 4413 विदेशी टूरिस्ट पहुंचे थे। अगस्त में 1 लाख 42 हज़ार 370 पर्यटक पहुंचे थे। पिछले साल कोरोना के चलते अक्टूबर में उदयपुर में महज डोमेस्टिक पर्यटक आए थे। वहीं अब विदेशी टूरिस्ट की संख्या में बढावा हो रहा हैं।
