उदयपुर : युवक का अपरहण कर मारपीट करने का मामला दर्ज
उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने तीन युवकों के खिलाफ उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंकज शर्मा निवासी जगत ने थाने पर मामला दर्ज करवाया है कि वह गुरूवार रात को खाना खाने के लिए कालाजी गोराजी की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में उसे तीन युवक मिले और जबरदस्ती उसे बाईक पर बैठाकर अपने साथ कोडियात की ओर ले गए, जहां उन्होने उसके साथ मारपीट कि और वहीं छोडक़र फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस कों बताया इनमें से एक युवक लोकेश था। पुलिस ने पीड़ित कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
