डिप्टी डूंगरसिंह का कल्याणपुर दौरा , त्योहारों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कल्याणपुर, अशोक वैष्णव । स्थानीय कस्बे में डिप्टी डूंगरसिंह चुण्डावत ने थाना कल्याणपुर में दौरा किया । साथ ही दिपावली पर्व को लेकर पूलिसकर्मियो को निर्देश दिए कि त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की जाए । व क्षेत्र में हर गतिविधियो पर ध्यान देने की बात कही गई । थाने में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी पूलिसकर्मियो में को दिपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही क्षेत्र में शांतिप्रिय माहौल बनाए रखने निगरानी के निर्देश दिए। कल्याणपुर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिह ने डिप्टी का स्वागत किया गया ।
