उदयपुर शहर में धनतेरस, रूप चौदस एंव दीपावली पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था
कुशाल चैरडिया पुलिस उपअधीक्षक, यातायात ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस, रूप चौदस एंव दीपावली पर्व के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था दिनंाक 22.10.2022 से 24.10.2022 तक निम्न प्रकार लागू रहेगी।
दिनांक 22.10.2022 को प्रातः 04.00 बजे से दिनांक 24.10.2022 देर रात्रि तक महालक्ष्मी मंदिर दर्शन व्यवस्था हेतु निम्न मार्गो पर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
- रंग निवास की तरफ से जगदीश चैक तक।
- जगदीश चैक से रंग निवास तक।
नोटः- चांदपोल से जगदीश चौक होते हुये तिपहिया एवं चौपहिया वाहन घंटाघर की तरफ दिनांक 24.10.22 को सांय 4 पीएम से बंद रहेगा। तथा हाथीपोल से जगदीश चौक की तरफ दुपहिया व तिपहिया वाहन आ जा सकेगे। जो दिनांक 24.10.22 को सांय 4 बजे से तिपहिया वाहनो का प्रवेष निषेध रहेगा एवं तिपहिया वाहन रास्ते मे कही पार्क नही हो सकेगा। बडा बाजार से आने वाले वाहनो का प्रवेश जगदीश चैक तरफ नही जाकर हाथीपोल की तरफ जायेगे । व दिनांक 24.10.22 को सांय 4 बजे से तिपहिया वाहन बंद रहेगे ।
दिनांक 22.10.2022 को धनतेरस व 23.10. 2022 को रूप चौदस होने से सांयः 04.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक निम्न मार्गो पर समस्त प्रकार के चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
- देहलीगेट, बापु बाजार से पुराना कन्ट्रोल रूम, अमृत नमकीन तक।
- अमृत नमकीन, पुराना कन्ट्रोल रूम, बापु बाजार से देहलीगेट तक।
…….
दिनाक 24.10.2022 को दीपावली का त्यौहार होने से सांयः 04.00 बजे से रात्रि 01.00 बजे तक निम्न मार्गो पर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
01़. हाथीपोल से घण्टाघर, जगदीश चौक तक।
- घण्टाघर से मुखर्जी चौक, मार्शल चौराया, स्थल चौराया से पुराना कन्ट्रोेल रूम, श्यामा
प्रसाद जी मुखर्जी पार्क तक - अमृत नमकीन भण्ड़ार, पुराना कन्ट्रोल रूम से बापु बाजार हो देहलीगेट तक।
- देहलीगेट से बापु बाजार, पुराना कन्ट्रोल रूम हो अमृत नमकीन भण्ड़ार तक।
- चांदपोल से जगदीश चौक तक।
……
दिनांक 24.10.2022 को सांय 05.30 बजे से सूरजपोल चैराया से कोर्ट चैराया के बीच वाया टाउनहाॅल सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया निषेध रहेगा।
आरएमवी से स्थल मदिंर व पुराना सीआर की तरफ आवागमन पूर्णतया बंद रहेगा
……
दिनांक 25.10.22 से 29.10.22 तक लाभ पंचमी तक शहर मे यातायात व्यवस्था निम्नप्रकार से रहेगी ।
- रंग निवास से जगदीश चैक पर चार पहीया वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा ।
02.चाॅंदपोल से जगदीश चैक तक एक तरफा यातायात रहेगा। तथा जगदीश चैक से चाॅंदपोल की तरफ कोई वाहन नही जाकर हाथीपोल की तरफ जायेगा ।
- तिपहिया व दुपहीया वाहनों का आवागमन रहेगा लेकिन ओटो रिक्शा चालक सवारी को ला ले जा सकते है लेकिन कही पर भी रोड पर ओटो पार्क नही करेगे /ट्राफिक व्यवस्था को व्यवधान किया तो आॅटो जप्त की कार्यवाही की जावेगी ।
- बडा बाजार से आने वाले वाहन जगदीश चैक की तरफ नही जाकर हाथीपोल की तरफ जायेग ।
- पर्यटक बसों का पार्किग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी ।
- सब्सिडी सेन्टर रेती स्टेण्ड के पास
- सहेलियो की बाडी आने वाली बसो की पाकिंग सेन्ट मैरिज स्कुल के पास व पुला पुलिया के आगे रहेगी
- फतहसागर आने वाले बसो की पार्किग महाकाल मंिदर से आगे रानी रोड पर रहेगी ।
……
नोटः-पर्यटक बसो का रूट पारस से रेती स्टेण्ड, जडाव नर्सरी, सेवाश्रम, ठोकर चैराहा, प्रतापनगर, पुराना आरटीओ, महिला थाना, मेवाड सर्कल, आरके सर्कल, फतेहपुरा सर्कल, फतेहपुरा चौकी, सहेलियो की बाडी, चेटक सर्कल, काला किवाड, रानी रोड आ जा सकेगी ।
……
नोटः- दिनांक 22, 23 व 24.10.2022 को रात्रि 10.00 बजे से 01.00 बजे तक अहमदाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहनों (ट्रकों) का रूट पारस तिराहे से रेती स्टेण्ड़, जड़ाव नर्सरी, सेवाश्रम हो रहेगा एंव नाथद्वारा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का (ट्रकों) का रूट सुखेर बाईपास से हो प्रतापनगर चैराहा हो अहमदाबाद जा सकेगा ।
उक्त दिवसों को वाहनों की पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी
- रेगर काॅलोनी, बसेर ट्रावेल्स के सामनें, शहीद स्मास्क के पास रोड़ को छोड़कर।
02.देहलीगेट तांगास्टेण्ड़ एंव तैयबिया स्कूल के सामनें रोड़ को छोड़कर।
- अमृत नमकीन भण्ड़ार के सामनें एंव तोरण बावड़ी रोड़ के सामनें, रोड़ को छोड़कर।
- राजस्थान महिला महाविद्यालय के बाहर रोड़ को छोड़कर।
- रंग निवास तिराये के आगे दूधतलाई जाने वाले रोड़ पर, रोड़ को छोड़कर।
- चांदपोल के पास नगर निगम पार्किग मे अपने चारपहिया वाहन पार्क कर सकेंगे ।
- हाथीपोल गेट एंव झरियामार्ग पर रोड़ को छोड़कर।
- तैयाबिया स्कूल /तांगा स्टेण्ड़ नगर निगर पार्किग
- रंग निवास के पास हेमराज का अखाडा पार्किग मे वाहन पार्क करेंगे ।
- गुलाब बाग के पास पीडब्लयुडी कार्यालय के पास नगर निगम पार्किग मे पार्क करेगे।
एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड व अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए उपरोक्त व्यवस्था लागु नहीं है।
सभी सम्मानित एंव प्रबुद्धजन नागरिकों से अपेक्षा की जाती है की उपरोक्त यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने में यातायात पुलिस को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
