फिल्म “टेंशन लाल” का पोस्टर रिलीज , चीनी उत्पादों के बहिष्कार का संदेश लिए बनी है फिल्म
बुधवार को आपका मेहुल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फ़िल्म “टेंशन लाल” का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम एक निजी होटल में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोडिगामा छोटा निवासी इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर व फेमस यूट्यूबर पीजे पंकज जोशी एवं उनकी मंगेतर दिव्या उपाध्याय रही। फ़िल्म के निर्माता निर्देशक मेहुल चौबीसा है वही सौम्य सोमपुरा ने इस फ़िल्म को शूट किया है। प्रोडक्शन कॉर्डिनेटर कुलदीप मेघवाल ने वहां मौजूद अतिथियों का स्वागत किया। मेहुल ने बताया कि यह उनकी दसवीं फिल्म है जो कि चीनी उत्पादों के बहिष्कार और आत्मनिर्भर भारत बनाने का सामाजिक सन्देश लिये बनी है। जिसे मात्र दो दिन में तैयार किया गया है। फ़िल्म में डूंगरपुर के कलाकार भार्गव पंचाल एवं स्वयं मेहुल चौबीसा ने अभिनय किया है। विमोचन के दौरान पंकज जोशी ने कहा कि वागड़ में प्रतिभाओं की कमी नही है, मुझे छोटे भाई मेहुल पर गर्व है एवं वागड़ के हुनरमंद युवाओं को कभी भी मेरे सहयोग की आवश्यकता रहे तो मैं हरदम अपनी जन्मभूमि के लिए कुछ करने को तैयार हूँ। फ़िल्म को 20 अक्टूबर को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा।
इनपुट आशीष चौबीसा
