श्री चामुण्डा माता का विशाल आमजन मेले का तीसरा दिन , गुरूवार को होंगा कवि सम्मेलन
मावली,ओम प्रकाश सोनी । श्री चामुण्डा माता का विशाल आमजन मेले में तीसरे दिन अच्छी भीड़ रही । लोगो ने डॉलर चकरी मौत का कुआ, जादू,सर्कस,का खूब मजा लिया खाने पीने में राबड़ी,चाट पकोड़ी,पाव भाजी, मुग दाल के पकोड़े के खूब चटखारे लगाए । मावली सरपंच भूपेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि दिनाँक 13-10-22 को कवि सम्मेलन रखा है उसके कवि गिरीश विद्रोही , नाथद्वारा , दिनेश बँटी , शाहपुरा
कानु पंडित , नाथद्वारा , शालू सांखला , भीलवाड़ा , सिद्धेश्वर सिद्धू , उदयपुर , हिम्मत सिंह उज्जवल , भारोडी , रवि दर्शन , नाडोल, मनोज गुर्जर , सूत्रधार आएंगे । इधर सुरक्षा की दृष्टि से मेले कैमरे भी लगवा रखे हैं जिस पर मावली पुलिस थाने की पूरी नजर है और चप्पे चप्पे पर जवान तैनात हैं । और पंचायत के सचिव व वाडपंच मनीष विजयवर्गीय, प्रकाश विरवाल, गोविन्द यादव, बादल शर्मा, कुन्दन तेली,यूसुफ पठान आदि ने व्यवस्था सम्भाल रखी है ।