कुलदेवी नागणेच्या माता मंदिर निर्माण हेतु बैठक
सलूंबर ब्लॉक व मेवल क्षेत्र के खरका में राजपूत समाज द्वारा राठौड़ राजवंश की कुलदेवी नागणेच्या माता मंदिर निर्माण के लिए आवश्यक बैठक धार्मिक स्थल कल्लाजी मंदिर पर रखी गई। दलपत सिंह राठौड़ ने बताया की मंदिर हेतु सहयोग खरका के राजपूत समाज द्वारा किया जा रहा है जिसमे अभी तक 15 लाख की बोली लग चुकी है मंदिर मुख्य बाजार के ओरा नामक स्थान पर निर्माण किया जायेगा। दीपावली के बाद विधि- विदान, भूमि पूजन के साथ कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
इनपुट करण सिंह सिसोदिया