नयागांव में बीसीएमसीओ कार्यालय का हुआ उद्घाटन , डॉ.विकास मीणा ने संभाला ब्लॉक बीसीएमएचओ का पदभार

नयागांव । खेरवाड़ा उपखंड के नव गठित पंचायत समिति नयागांव में ब्लॉक में चिकित्सा सुविधा की मॉनिटरिंग और क्षेत्र में सरकारी चिकित्सा सुविधा को सही तरीके से क्रियान्वित करने हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा नई पंचायत समिति नयागांव में विधायक दयाराम परमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी की मौजूदगी में नए ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय का उद्घाटन किया गया और ब्लाक चिकित्सा अधिकारी के पद पर डा. विकास मीणा ने पदभार ग्रहण किया, मीणा का फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिन्नदन किया गया, इस मौके पर खेरवाड़ा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण मीणा, खेरवाड़ा नयागांव तहसीलदार शिवराम पटेल, खेरवाड़ा प्रधान पुष्पा मीणा, नयागांव प्रधान कमला परमार, नयागाव सरपंच ईश्वरलाल डामोर समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2022 में सभी प्रशासनिक ब्लॉक में मेडिकल ब्लॉक कार्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। जिले में वर्तमान में कुल 20 प्रशासनिक ब्लॉक है जबकि मेडिकल ब्लॉक 12 ही थे। बजट घोषणा की अनुपालना में राज्य स्तर से अभी तक तीन ब्लॉक यथा नयागांव, वल्लभनगर एवम् जयसमंद की स्वीकृति आ चुकी है।
आज नयागांव में विधायक महोदय द्वारा नवसृजित कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। फिलहाल कार्यालय को पंचायत के पुराने भवन मे संचालित करने की व्यवस्था की गई है। कार्यालय के नवीन भवन एवम् भूमि हेतु प्रस्ताव शीघ्र ही राज्य स्तर पर भिजवाया जाएगा।

डॉ खराड़ी ने कहा की जनसंख्या एवम् क्षेत्रफल की दृष्टि से खेरवाड़ा एवम् नयागांव क्षेत्र काफी बड़ा है। पहले एक ही मेडिकल ब्लॉक होने से पूरे क्षेत्र का दारोमदार खेरवाड़ा बीसीएमओ पर ही था। आमजन को भी चिकित्सा विभाग से संबंधित प्रशासनिक कार्यों हेतु खेरवाड़ा जाना पड़ता था। अब नयागांव मेडिकल ब्लॉक बनने से न केवल विभागीय योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग हो सकेगी बल्कि आमजन को भी विभाग संबंधित कार्यों के लिए सहूलियत मिल सकेगी।

इनपुट : सत्यवीर सिंह पहाड़ा

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!