चारभुजा स्थित आमज माताजी मंदिर का ताला तोड़ दानपात्र व गहने चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
राजसमंद 22 जुलाई। चारभुजा थाना क्षेत्र के सुखार गांव में स्थित आमज माता जी के मंदिर में दानपात्र को उखाड़ कर ले जाने तथा माता जी के पहने गहनों की चोरी का खुलासा कर थाना पुलिस ने गांव लापोद थाना तखतगढ़ जिला पाली निवासी आरोपी अंकित दास पुत्र राजू दास (24) एवं भाणाराम पुत्र मिश्रीलाल (23) को गिरफ्तार कर चुराया गया दानपात्र मय रकम एवं गहने बरामद कर लिए हैं।
राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 18 जुलाई की रात सुखार ग्राम वासियों ने आमज माता जी के मंदिर में चोरी होने की सूचना दी। सूचना पर थानाधिकारी भवानी शंकर मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। अज्ञात व्यक्ति मंदिर में रखे दानपात्र और माता जी के पहने सोने चांदी के गहने चुरा कर ले गए थे। मंदिर के पुजारी हेम सिंह की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामला जन आस्था से जुड़ा होने की वजह से एसपी चौधरी ने घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तुरंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा व सीओ नरेश कुमार के सुपरविजन एवं थानाधिकारी भवानी शंकर के नेतृत्व में थाना चारभुजा से टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गठित टीम द्वारा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किये। मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर जगह-जगह दबिश दी गई। सभी मुखबिरों को एक्टिव किया गया, साथ ही तकनीकी सहायता प्राप्त की गई।
एसपी चौधरी ने बताया कि इसी दौरान बुधवार को नाकाबंदी के दौरान मानावतों का गुड़ा में बाइक पर बैठकर आ रहे दो युवकों को रोकने का इशारा करने पर वे मुड़कर भागने लगे। जिनका पीछा कर टीम ने दबोच लिया। दोनों के बीच में मंदिर से चोरी दानपात्र रखा हुआ था। पूछताछ में आरोपियों ने मंदिर में चोरी करना स्वीकार कर लिया। जिनके पास चोरी का दानपात्र, दानपात्र में रखे 38761 रुपये नगद, माताजी के सोने-चांदी के जेवरात तथा बैग से ताला काटने की लोहे की आरी जब्त की गई।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंकित दास तथा भाणाराम दोनों मुंबई में काम करते हैं। 5 दिन पहले दोनों मुंबई से फालना आए और रुपए की आवश्यकता होने पर फालना, सादड़ी और देसूरी की तरफ घूमते रहे। रात को फालना स्टेशन पर रुकते। 18 जुलाई को चारभुजा कस्बे में आए और आसपास के मंदिरों की रेकी की। सुखार गांव से आगे तलहटी में चारों तरफ पहाड़ों व घने जंगलों के बीच स्थित एकांत में बने आमज माता जी के मंदिर में चोरी का प्लान बनाया और रात को मौका देख कर चोरी कर फरार हो गए।
