उदयपुर कलेक्टर व एडीएम के नाम से मैसेज भेजकर ठगी की कोशिश

उदयपुर । सोमवार को उदयपुर जिला कलेक्टर के नाम पर एक अनजान नंबर से जिस पर कलेक्टर ताराचंद मीणा का डीपी लगा हुआ हैं एक वाट्सएप्प मैसेज वायरल हुआ जिसपर पर मेसेज रिसीव करने वाले अधिकारोंयों ने जब जिला कलेक्टर से इस मेसेज के बारे में पूछा तो उन्होंने ऐसे किसी भी मेसेज भेजनें से मना किया। दरअसल भ्रमित करने वाले इस मेसेज में कलेक्टर के नाम पर अमेजॉन पे कार्ड की डिमांड की गई। कलेक्टर तुरंत सतर्क हों गये और उन्होंने अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट प्रशासन ओपी बुनकर से सभी को सतर्क करने के लिए कहा जिसके चलते बुनकर ने आम जनता की जानकरी के लिए एक मेसेज जारी किया।

एडीएम ओपी बुनकर की अपील 

इन दिनों देखा जा रहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों के फोटो और नाम का इस्तेमाल करते हुए कुछ अनजान मोबाईल नंबर्स से व्हाट्सअप मैसेज के माध्यम से अमेजोन पे गिफ्ट कार्ड की डिमांड की जा रही है। ऐसे में आग्रह है कि किसी भी ऐसे अनजान नंबर्स से संदेश प्राप्त हो तो कृपया उससे किसी तरह का वार्तालाप न करे और अमेजोन पे गिफ्ट कार्ड या धनराशि न दें।” – ओ पी बुनकर 

जानकारी के अनुसार कलेक्टर मीणा ने इस बारे भोपालपुरा थाने में एक रिपोर्ट भी दी हैं जिसकी जांच शुरू कर दी गई हैं।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!