भाजपा मण्डल कनबई की कार्यसमिति बैठक भोमटावाड़ा में हुई आयोजित, नवनियुक्त जिला मंत्री का किया भव्य स्वागत

खेरवाडा , सत्यवीर सिंह पहाड़ा । विधानसभा खेरवाड़ा के भारतीय जनता पार्टी मण्डल कनबई की कार्यसमिति बैठक सोमवार को भोमटावाडा में आयोजित कि गई जिसमें नवनियुक्त भाजपा देहात जिला महामंत्री श्री नानालाल अहारी एवं मंत्री श्री अमित कलाल का माला एवं उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं देहात जिला महामंत्री नाना लाल अहारी फोटो युक्त बुथ समिति एवं पन्ना प्रमुख की नियुक्ति कार्य मंगलवार तक पूर्ण कर, बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख सक्रिय रूप से कार्य योजना बनाकर कार्य करने को कहा।

देहात एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष शंकर लाल खराड़ी ने कहा कि फोटो युक्त बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख नियुक्त पूर्ण कर आने वाले चुनावों की तैयारियों के लिए एकजुट होकर काम करने को कहा साथ ही राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए आदिवासी महिला को घोषित कर नामांकन भरवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। बैठक में पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदर लाल भणावत, देहात मंत्री अमित कलाल, किसान मोर्चा मंत्री धुलेश्वर वसोहर, मण्डल अध्यक्ष जीवा लाल गरासिया, महामंत्री अशोक कलाल, मंत्री नारायण मालविया, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष कालुराम मालविया, बच्चुलाल खराड़ी, नविन रावल, पोपटलाल गमेती, मावजी भाई देमत, फतेहसिंह पंवार, रामलाल बोडात, मनसुख लाल बोडात आदि उपस्थित रहे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!