अग्निवीर योजना की वापसी नहीं, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा
आसपुर में कांग्रेसियों का सत्याग्रह आंदोलन
आसपुर , प्रवीण कुमार कोठारी । आसपुर विधानसभा क्षेत्र के आसपुर व पूनाली ब्लॉक का केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निवीर योजना को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय आसपुर के सामने सोमवार को शांति पूर्वक सत्याग्रह आंदोलन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आसपुर प्रभारी किर्ति सिंह भील ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा सभी सरकारी एजेंसी का निजीकरण के अलावा कोई कार्य नहीं किए । सभी सरकारी संपतियो को बेचा जा रहा है । महंगाई आसमान छू रही है ।अग्नि वीर को लेकर युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। एवं युवाओं के साथ विश्वासघात किया जा रहा है।आसपुर ब्लाक अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि केन्द्र सरकार जब तक अग्निवीर योजना वापस नहीं लेगी, तब तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन व सत्याग्रह आंदोलन जारी रहेगा। इससे पूर्व डाक बंगले से रैली निकालकर एसडीएम ऑफिस पहुंचे रास्ते में कार्यकर्ताओं ने यह सरकार निकम्मी है, इस सरकार को हटानी है। मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी ,नहीं चलेगी के नारों से आक्रोश जताया।इस अवसर पर
पुनाली ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र पाटीदार, पुर्व विधायक पुजीलाल परमार ,वल्लभराम पाटीदार, जिला उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खरोडिया, सुरमाल परमार , दोवड़ा सरपंच संघ अध्यक्ष राकेश रोत, महामंत्री मणीलाल जोशी, नारायण मीणा, रमेश सुथार, दिग्पाल सिंह टोकवासा , पुर्व प्रधान दोवड़ा आशा अहारी , गोतम बरगोट,पूर्व जिला परिषद सदस्य विरेन्द्रसिंह सिसोदिया,प्रेमचंद यादव सहित सैकड़ों की तादाद में कोंग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
आसपुर विकास अधिकारी को साबला का चार्ज क्यों नहीं_ पूर्व जिला परिषद सदस्य वीरेंद्र सिंह सिसोदिया व गौतम बरगोट ने विरोध जताकर बताया कि पूर्व में आसपुर विकास अधिकारी का पद रिक्त होने पर साबला विकास अधिकारी राहुल बेरवा को कार्यभार देकर दो पंचायत समितियों का चार्ज दिया गया था ।लेकिन हाल ही में साबला विकास अधिकारी को एपीओ करने के बाद पद रिक्त है। इस रिक्त पद पर जिले के बड़े नेता के कहने पर साबला में कार्यरत एईएन को विकास अधिकारी का चार्ज दिया गया है आसपूर विकास अधिकारी को क्यों नहीं दिया ।जिससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।
