पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर सुहागिनों ने करवा चौथ का रखा निर्जला व्रत
भिंडर,कैलाश तेली । तेलिक साहु समाज अध्यक्ष हेंमन्त साहु ने बताया के समाज की 10 सुहागिन महिलाओ ने सामुहिक व्रत का उध्यापन किया। जिले भर में सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत धूमधाम से मनाया।तैलिक साहु समाज के नोहरे मे सुहागिनों ने अखंड सुहाग के लिए गुरुवार को निर्जला व्रत रखा शाम को सोलह सिंगार करके मां गौरी भगवान शंकर श्री गणेश और कार्तिकेय भगवान को पुष्प अक्षत धूप दीप आदि अर्पित करके पूजा अर्चना कर भोग लगाकर गोवंश पर जो कथित आपदा आई उसे छुटकारा दिलाने सहित शहर में रहे खुशहाली की भोलेनाथ से प्रार्थना की।
पूजन के बाद महिलाओं ने चौथ व्रत की कथा कही व सुनी उसके बाद शुभ मुहूर्त में चंद्रमा को अर्ध्य देकर चलनी में पति का चेहरा देखकर पति के हाथों से जल पान ग्रहण किया उसके बाद भोजन करके व्रत खोला। तेली साहू समाज भिंडर में करवा चौथ के उद्यापन मे बड़ी सादड़ी से 6जोड़े करवा चौथ उद्यापन लिए आए जिनमें पार्षद धनराज कैलाश पंडियार पार्षद मनोज साहू गणपत पंडियार राजेंद्र नैनवा भरत साहू अपनी जीवनसंगिनी के साथ में उद्यापन में पहुँचे। संरक्षक भामाशाह सुखलाल साहु,वरदीचन्द वगेरवाल,तैलिक चोखला कमेटी लुणदा अध्यक्ष श्याम सुन्दर साहु,मोहनलाल वगेरवाल सहित समाज बन्दु का सहरानिय सहयोग रहा।