प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

कल्याणपुर । स्थानीय कस्बे के विद्या निकेतन परिसर मे प्रतिभावन छात्र / छात्राओ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष निर्भयसिंह झाला, उपाध्यक्ष रामचन्द्र मेहता , पन्नालाल, सदस्य पंकज पंचाल, बसंतीलाल बुनकर के साथ गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पटवारी में कस्बे के ऋषि कलाल, अभिषेक जैन, भरत कुम्हार व शिक्षक में आरती लौहार, कामिनी कलाल, विपिन कुम्हार हितेष लौहार व उनके माता-पिताओ को तिलक व माल्यापर्ण के साथ श्रीफल ,कलम और उपन्ना ओढाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र चौबीसा व अन्य वक्ताओ ने प्रतिभावन छात्र छात्राओ व अन्य अभिभावक को निष्ठावन रहने व कर्त्तव्यपालन के साथ बडे लक्ष्य की ओर बढ़ने को प्रेरित किया ।

इनपुट : अशोक वैष्णव

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!