भील प्रदेश गठन की मांग को लेकर बीटीपी ने ज्ञापन सौंपा

ऋषभदेव । भारतीय ट्राइबल पार्टी धुलेव की ब्लॉक कार्यकारिणी धुलेव ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर चार राज्यों के अलग- अलग जिलों को मिलाकर अलग राज्य भील प्रदेश बनाने को लेकर उपखण्ड कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार बुनकर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश सचिव दिनेश अहारी, जिला उपाध्यक्ष विक्रम अहारी, ब्लॉक अध्यक्ष रूपचंद कलासुआ, ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रकाश अहारी, महेश भगोरा, ब्लॉक सचिव तुलसीराम कलासुआ, रमणलाल कलासुआ, राहुल अहारी, जीवतराम कलासुआ, जगदीश कलासुआ, दीपक अहारी, सुरेंद्र डामोर, चेतन पारगी, दिनेश भगोरा, कन्हैयालाल भगोरा, जगमाल पटेला, जगदीश, थावरचंद दामा मौजूद थे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!