उदयपुर – अहमदाबाद नेशनल हाइवे 48 पर राहगीर से लुट के तीन आरोपी गिरफ्तार,ऋषभदेव थाना क्षेत्र का मामला
ऋषभदेव,(डीपी न्यूज) । स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक वर्ष पूर्व नेशनल हाइवे 48 पर हुई लुट के मामले में तीन आरोपी खानिया फला बरूड खेरवाडा निवासी अशोक पिता शांतिलाल मीणा, कारछा खेरवाडा निवासी रवि कुमार पिता कांतिलाल मीणा एवं बंजारिया खेरवाडा निवासी पिंटू उर्फ रोहित पिता रामलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है । तीनों आरोपी पूर्व में दोहरे हत्याकांड के आरोपी होकर जेल में है।
थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक वर्ष पूर्व 5 जून 2024 को घोड़ी कल्याणपुर निवासी अशोक पिता नारायणलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह दोपहर 3 बजे के करीब में मेरे गांव से ऋषभदेव आ रहा था । आवासीय हॉस्टल के पास ब्रिज के ऊपर एक मोटरसाइकिल पर चार लड़के आए और मेरी मोटरसाइकिल के आगे उनकी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी । उसमें से एक युवक ने चाकू निकालकर मेरे पेट पर अड़ा दिया और दूसरा हंटर लेकर मारने दौड़ा में मेरी जान बचाकर मोटरसाइकल छोड़ कर वहां से भाग गया । जिस बीच उन्होंने मेरा मोबाइल भी छीन लिया । ओर मोटरसाइकिल और मोबाइल लेकर भाग गए।
थाना प्रभारी राजपुरोहित ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि अभियुक्त पूर्व में दोहरे हत्याकांड के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में है ।
