9 साल बाद विजय माल्या ने तोड़ी चुप्पी बोले – में भगौड़ा नहीं,मुझे चोर कहना गलत ; जेटली को बताया कर गया था विदेश
डीपी न्यूज नेटवर्क ।
नौ साल तक मीडिया से दूरी बनाने के बाद, माल्या ने हाल ही में यूट्यूबर राज शमानी के पॉडकास्ट में अपनी चुप्पी तोड़ी। इस चार घंटे की बातचीत में उन्होंने अपनी जिंदगी, बिजनेस, किंगफिशर एयरलाइंस के पतन, कर्मचारियों की बकाया सैलरी, और कानूनी लड़ाई पर खुलकर बात की।6,200 करोड़ रुपए के बैंक लोन विवाद में घिरे माल्या ने दावा किया कि वे चोर नहीं हैं, उन्होंने भागने की योजना नहीं बनाई थी, और बैंकों ने उनसे 14,131 करोड़ रुपए की वसूली की है, जो मूल कर्ज से ढाई गुना है। माल्या ने बताया कि 2 मार्च 2016 को वे जेनेवा में FIA की बैठक में शामिल होने के लिए लंदन रवाना हुए थे, और उन्होंने उस वक्त के वित्त मंत्री अरुण जेटली को इसकी जानकारी दी थी। उनका कहना है कि पासपोर्ट रद्द हो जाने के कारण वे लंदन में अटक गए। “यह कोई एस्केप प्लान नहीं था, और मुझे ‘भगोड़ा’ या ‘चोर’ कहना गलत है।”
पॉडकास्ट में यूट्यूबर राज समानी और विजय माल्या के बीच हुए सवाल जवाब के कुछ अंश
सवाल 1 : विजय माल्या का बचपन और शुरुआती करियर कैसा था?
जवाब : मेरा जन्म कोलकाता में हुआ, जहां मेरे पिता विट्ठल माल्या UB ग्रुप के चेयरमैन थे। बचपन सख्त अनुशासन में बीता। पिता ने कहा, “अगर मेहनत नहीं करोगे, तो मेरे बिजनेस में जगह नहीं।” सेंट जेवियर्स कॉलेज से बीकॉम करने के बाद, मैं 400 रुपए महीने की तनख्वाह पर UB ग्रुप में ट्रेनी बना। 18 साल की उम्र में मुझे एक छोटी कंपनी का CEO बनाया गया।
सवाल 2 : माल्या ने UB ग्रुप और किंगफिशर को कैसे कामयाब बनाया ?
जवाब : 1983 में, 27 साल की उम्र में, पिता के निधन के बाद मैंने UB ग्रुप संभाला। किंगफिशर बीयर को युवाओं का स्टाइलिश ब्रांड बनाया, जो आज 52% मार्केट शेयर रखता है। मैकडॉवेल्स नंबर 1 व्हिस्की को दुनिया का नंबर 1 व्हिस्की ब्रांड बनाया। 1988 में बर्जर पेंट्स खरीदकर उसे 25 देशों में फैलाया और मुनाफे में बेचा।
सवाल 3 : किंगफिशर एयरलाइंस की शुरुआत और पतन की वजह क्या थी?
जवाब : 2005 में मैंने बेटे सिद्धार्थ के 18वें जन्मदिन पर किंगफिशर एयरलाइंस शुरू की, ताकि प्रीमियम फ्लाइंग अनुभव दे सकें। 2008 तक यह भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन बनी। लेकिन 2008 के वित्तीय संकट, तेल की बढ़ती कीमतें, भारी टैक्स और विदेशी निवेश की कमी ने इसे डुबो दिया। UB ग्रुप से 3,000 करोड़ रुपए डाले, फिर भी 2012 में एयरलाइन बंद हो गई।
सवाल 4 : कर्मचारियों की बकाया सैलरी पर क्या कहेंगे?
जवाब : कुछ कर्मचारियों को सैलरी न दे पाने का मुझे बहुत दुख है। मेरे पास कोई बहाना नहीं। कर्नाटक हाईकोर्ट में 260 करोड़ रुपए रिलीज करने की याचिका दायर की थी, लेकिन बैंकों ने आपत्ति की। संपत्तियां फ्रीज होने से और फंड नहीं ला सके। माल्या बैंकों का पैसा चुकाने में नाकाम रहे थे, इसलिए महंगाई पार्टी को लेकर मीडिया और जनता में आलोचना हो रही थी।
सवाल 5 : बैंकों के लोन और रिकवरी पर क्या कहेंगे?
जवाब : 17 बैंकों से 6,203 करोड़ का लोन लिया। बैंकों ने संपत्तियों से 14,131.6 करोड़ रुपए रिकवर किए, जो कर्ज से ढाई गुना है। मैंने 2012-2015 में चार बार सेटलमेंट ऑफर दिए, जिनमें 5,000 करोड़ का ऑफर भी था, लेकिन बैंकों ने ठुकरा दिया ।
सवाल 6 : CBI और ED के आरोपों पर क्या कहना चाहेंगे?
जवाब : CBI ने ब्रांड वैल्यूएशन और प्राइवेट जेट के “मिसयूज” का आरोप लगाया। ED ने 3,547 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का इल्ज़ाम लगाया। लेकिन एयरलाइन के 50% खर्चे विदेशी मुद्रा में थे, इसे मनी लॉन्ड्रिंग कहना बकवास है। IDBI को भी मैंने 900 करोड़ का लोन चुका दिया।
सवाल 7: भारत क्यों छोड़ा और “भगोड़ा” टैग पर क्या कहेंगे?
जवाब : 2 मार्च 2016 को जेनेवा में FIA मीटिंग के लिए लंदन जा रहा था। मैंने अरुण जेटली को बताया कि मैं जा रहा हूं और सेटलमेंट की बात करूंगा। पासपोर्ट रद्द होने से मैं लंदन में ही अटक गया। मैं भगोड़ा नहीं, यह कोई एस्केप प्लान नहीं था। मुझे चोर कहना गलत है।
सवाल 8 : भारत में बिजनेस की चुनौतियों पर आपकी क्या राय है?
जवाब : मैं भारत की नौकरशाही को बिजनेस की बड़ी रुकावट मानता हूं। 29 राज्यों की अलग-अलग नीतियों से निपटना पड़ता था। राजनेता चुनाव में शराब, नकदी मांगते थे। मैंने सिर्फ शराब दी, क्योंकि मेरी कंपनी सबसे बड़ी थी। मैंने रिश्वत नहीं दी।
सवाल 9 : आपके 60वें जन्मदिन की पार्टी पर विवाद क्यों हुआ?
जवाब : 2015 में हुई इस पार्टी के लिए मैंने अपनी जेब से खर्च उठाया। अगर लंदन में करता, तो शायद कोई न जानता।
सवाल 10 : माल्या की आज की जिंदगी और भविष्य की योजनाएं क्या हैं?
जवाब : मैं लंदन में छह कुत्तों के साथ समय बिताता हूं। आय विदेशी शराब कंपनियों से मिलती है। मैं कानूनी लड़ाई लड़ रहा हूं। निष्पक्ष सुनवाई मिले, तो भारत लौटने पर विचार करूंगा। अगर जेल नसीब है, तो सामना करूंगा।
सवाल 11: माल्या अपनी विरासत को कैसे देखते हैं?
जवाब : मैं चाहता हूं कि मुझे 1.75 लाख करोड़ की मार्केट कैप बनाने वाले मेहनती बिजनेसमैन के रूप में याद किया जाए, न कि चोर के रूप में। किंगफिशर फेल हुआ, लेकिन मैंने पूरी कोशिश की। भारत में बिजनेस फेल होना फ्रॉड मान लिया जाता है।
सवाल 12 : माल्या के आध्यात्मिक विश्वास क्या हैं?
जवाब : मैंने सबरीमाला और तिरुपति मंदिरों में सोना दान किया। मैं भगवान पर भरोसा करता हूं। अगर यह कठिन समय उनकी मर्जी है, तो मैं स्वीकार करता हूं।
