घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में एक युवक गिरफ्तार,ऋषभदेव थाना पुलिस की कार्यवाही
ऋषभदेव,(डीपी न्यूज) । स्थानीय थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मुख्य आरोपी ईश्वरलाल पुत्र धनजी निवासी भूधर फला थापडावली ऋषभदेव को गिरफ्तार किया है। आरोपी से घटना में उपयोग ली गई लकड़ी और लट्ठ बरामद किया है। मामले में आगे जांच जारी है।
थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 13 जून को रेखा पत्नी भरत निवासी थापडावली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि 12 जून की रात करीब 10 बजे उसके पति भरत खाना खाकर सोए थे। तब अचानक आंगन में ईश्वर और उसकी पत्नी सेजल आए। उनके आने पर पति जागे। दोनों से कारण पूछा पति के साथ लट्ठ और मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। पति लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गए। बीच-बचाव करने पर मेरे बाल खींचकर मारपीट की। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की, जिसके बाद मुख्य आरोपी ईश्वलाल को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए आगे मामले की जांच में जुटी है।
