बारिश के कारण बाइक फिसली, पति-पत्नी घायल, आसपुर में प्राथमिक उपचार, सागवाड़ा रेफर
आसपुर।आसपुर थाना क्षेत्र के बड़ोदा- आसपूर मुख्य मार्ग पर बारिश के कारण मोटरसाइकिल फिसलने से बाइक सवार पति व पत्नी घायल। जानकारी अनुसार रज्जाक मोहम्मद पिता मोहम्मद ईशाक निवासी गोल व रज्जाक मोहम्मद पत्नी मेराज बानु बड़ोदा दरग़ाह जा कर वापस गोल आ रहे थे उसी बीच बारिश के चलते बारिश का पानी आंखों में गिरने व ठेकेदार द्वारा साईड की मिट्टी रोड पर डालने से सडक चिकनी हो गई थी जिसमें मोटर साइकिल का सन्तुलन बिगड़ा व बाईक फिसलने से मेन रोड पर गिरने से पति-पत्नी हुए घायल हो गये। मुख्य मार्ग पर खड़े जागिरो की मदद से 108 एम्बुलेंस की सहायता से आसपूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सागवाड़ा के लिए रेफर किया गया।
इनपुट : प्रवीण कुमार कोठारी