वैध की आड़ में चल रहा है अवैध खनन , आसपुर व साबला में क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन बस्तुर जारी, खनन विभाग मौन, माफियाओं के मुखबिर तंत्र भी मजबूत, कार्यवाही से पूर्व हो जाते है अलर्ट
पूंजपुर । डुंगरपुर जिले के आसपुर व साबला उपखंड क्षेत्र के गांवो में इन दिनों धड़ल्ले के साथ क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन जारी है वही विभागिय कार्यवाही से पूर्व ही खनन माफिया अलर्ट हो जाते है व कार्यवाही से पूर्व ही अवैध खनन कर वैध जगह पर पहुंचा देते है। ऐसा ही मामला गुरुवार को तड़के सामने आया है। जानकारीनुसार काब्जा ग्राम पंचायत के मलापा में अवैध खनन कर तड़के ढाई बजे एक ट्रक में क्वार्ट्ज पत्थर का एक ब्लॉक रखकर परिवहन किया जा रहा। जिसकी सूचना पुलिस तक पहुंची इससे पूर्व ही माफियाओं ने उक्त पत्थर के ब्लॉक को सुबह साढ़े चार बजे करीब झरियाणा में संचालित में रॉयल माइल्स एंड मिनरल राजसमंद खनन क्षेत्र में पहुंचा दिया।

वही वाहन का पीछा करते हुए पहुंची पुलिस भी करीब पांच बजे पहुंची, किन्तु मौके पर वाहन में कोई पत्थर नहीं मिला। क्षेत्र में इन दिनों धडल्ले के साथ अवैध खनन जारी है तो वही माफियाओं का मुखबिर तंत्र भी सक्रिय है। ऐसे में विभागीय मुखबिर तंत्र सहित समय पर कार्यवाही नही होने से माफियाओं के हौसले बुलंद है। जगह जगह पड़े है क्वार्ट्ज के ढेर साबला व आसपुर क्षेत्र के मलापा, काब्जा, बोडिगामा, बड़ा छोटा, झरियाणा आदि गांवो में क्वार्ट्ज के अवैध खनन कर पत्थरो को संग्रहित कर ढेर लगाया गया है।
इनपुट : प्रवीण कुमार कोठारी