ऑपरेशन सिंदूर : पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद कारवाई, भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की;9 आतंकी ठिकानों पर हमला, 30 मौतें, 24 मिसाइलें दागी

पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये हमले बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए।

ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।

पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर करते रहे।

इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया। आतंकी ठिकाने को निशाना बनाया गया है। उधर, न्यूज एजेंसी एएनआई को सूत्रों ने बताया कि यह एक संयुक्त सैन्य अभियान था, जिसमें भारतीय सेना और वायु सेना ने मिलकर सटीक हमला करने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया।

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों को निशाना बनाने के इरादे से टारगेट सेलेक्ट किए थे।

एयर स्ट्राइक के बाद कश्मीर के कई इलाकों में स्कूल बंद

एयर स्ट्राइक के बाद जम्मू, सांबा, कठुआ, रजौरी, और पुंछ में स्कूल, कॉलेज, और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन बंद किया गया।

आज 10 बजे आर्मी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंडियन आर्मी आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। ये कॉन्फ्रेंस शास्त्री भवन, नई दिल्ली में होगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से की बातचीत

रक्षा सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रमुखों से बात कर पूरी स्थिति की समीक्षा की।

पाकिस्तानी गोलीबारी में 3 भारतीयों की जान गई

भारतीय सेना ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर 6-7 मई की रात पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की। अंधाधुंध शेलिंग और गोलीबारी में 3 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। 10 से ज्यादा लोग घायल हैं। भारतीय सेना इसका उचित तरीके से जवाब दे रही है।’

मारे गए नागरिकों की पहचान

  • मोहम्मद आदिल पुत्र शाहीन नूर – सगरा, मेंढर
  • सलीम हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन – बालाकोट तहसील, मेंढर
  • रूबी कौर पत्नी शल्लू सिंह – मोहल्ला सरदारां, मनकोट

भारत की जवाबी कार्रवाई- पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए

डिफेंस सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी आर्मी ने LoC पर गोलीबारी की, जिसका इंडियन आर्मी ने पुरजोर तरीके से जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी आर्मी के सैनिक भी मारे गए हैं।

भारत ने PAK के सीजफायर उल्लंघन पर जवाबी कार्रवाई की

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पूंछ-राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। उसने भिंबर गली इलाके में तोपों से भारी फायरिंग की।रक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाक सेना ने इस दौरान आर्टिलरी गनों का इस्तेमाल किया, जिसके जवाब में भारतीय सेना ने जोरदार जवाबी कार्रवाई की। इसमें पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया।

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!