उदयपुर में महिला वकील के घर के बाहर खड़ी 2 कारों में पड़ोसी ने पेट्रोल छिड़क लगाई आग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

उदयपुर में आपसी विवाद में एक युवक ने पड़ोसी की घर के बाहर खड़ी दो कारों में आग लगा दी। आग लगाने से पहले युवक चिल्लाया लेकिन परिवार के लोग जब बाहर आए, तब तक वह कारों को आग के हवाले कर चुका था। मामला शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र सुंदरवास इलाके का है। आग लगाने वाले संजय आचार्य का पड़ोस में रहने वाली महिला एडवोकेट नीतू के परिवार से विवाद था। इस पूरी घटनाक्रम का सीसीटीवी भी समाने आया है।

इस मामले में महिला एडवोकेट के पति सुनील जैन की ओर से प्रतापनगर थाने में मामला भी दर्ज करवाया है। इस हादसे में एक कार पूरी तरह से जल गई। जबकि दूसरी कार में लगी आग पर समय रहते काबू पाया गया। इधर, हादसे के बाद गुरुवार सुबह वकील प्रतापनगर थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए।

इस घटना के सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक युवक हाथ में पेट्रोल की टीन लेकर आता है। वह दोनों कार पर पेट्रोल छिड़कता है। इसके बाद माचिस की तिल्ली फेंक पर दोनों को आग के हवाले कर देता है। आग लगते ही तेज धमाका भी सुनाई देता है।

प्रार्थी सुनील जैन स्टाम्प वेंडर है। रिपोर्ट में बताया कि घर के बाहर उनकी दोनों कार खड़ी थी। रात करीब 12:30 बजे पड़ोस में रहने वाला संजय आचार्य आया और चिल्लाते हुए हमें बाहर बुलाया। बाहर आकर देखा तो दोनों कारों में आग लगी थी और तेज लपटें उठ रही थी।

इधर,धमाके की आवाज सुन आस-पड़ोस के लोग भी बाहर आ गए और आग पर काबू पाया गया। सुनील जैन ने बताया कि संजय का पड़ोस में ही मकान है। उसने हमारी खिड़कियों की तरफ गलत तरीके से सेट बैक बना दिया। इसकी शिकायत यूआईटी भी की थी। शिकायत करने के बाद संजय आचार्य ने झगड़ा भी किया था। अब उसने कारों में आग लगा दी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।

इस घटना के बाद बड़ी संख्या में वकील प्रतापनगर थाने के बाहर शामिल हुए। वकील आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। इसके बाद वे थाने के बाहर रोड पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। वकील थाना अधिकारी को भी सस्पेंड करने की मांग कर रहे है। वहीं इस मामले में वकीलों के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी योगेश गोयल से भी मुलाकात की है। वहीं महिला वकील नीतू जैन ने ने बताया कि आरोपी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। ऐसे में उन्हें जान का खतरा है

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!