उदयपुर के झाड़ोल उपकारागृह को बनाया डिटेंशन सेंटर,उदयपुर संभाग में पकड़े गए प्रवासियों को रखा जाएगा

उदयपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । जिले के झाड़ोल उप कारागृह को अब डिटेंशन सेंटर बना दिया गया है। वहां पर अवैध प्रवासियों को अस्थायी रूप से रखा जाएगा। इस सेंटर में उदयपुर संभाग के आने वाले जिलों में पकड़े जाने वाले प्रवासियों को रखा जाएगा। उदयपुर के आईजी राजेश मीणा ने बताया कि सलूंबर उप कारागृह में 47 कैदी थे, जिनको जेल विभाग ने दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। अब उस परिसर को डिटेंशन सेंटर बना दिया गया है। इस सेंटर पर उदयपुर संभाग के जिलों के अधीन क्षेत्रों में पकड़े जाने वाले अवैध अप्रवासियों या विदेशी नागरिकों को अस्थायी रूप से रखा जा सकेगा, जो देश में अवैध रूप से रह रहे होते है।
आईजी राजेश मीणा ने बताया कि पिछले दिनों सलूंबर जिले में पुलिस ने पकड़े 27 बांग्लादेशियों को भी अब इसी सेंटर पर शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां रखने के बाद जैसे ही गृह मंत्रालय से प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आगे से उनको बांग्लादेश भेजने का शेड्यूल आते ही हमारी तरफ से टीम इनको तय गाइडलाइन के अनुसार लेकर पश्चिमी बंगाल लेकर जाएगी और बीएसएफ को सुपुर्द करेगी और उसके बाद वहां से उनको बांग्लादेश भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सलूंबर पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्या नागरिकों की पहचान कर 27 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेन किया था। ये माइंस, कारखानों, दुकानों और घरों में काम कर रहे थे। उनकी पहचान के लिए दस्तावेजों की जांच की गई तो सभी बांग्लादेशी पाए गए।