फोटोग्राफर की हत्या,पार्क में मिला खून से लथपथ शव : कलाइयां काटी, घावों पर मिर्च पाउडर डाला;गले-सीने पर कट के निशान मिले

उदयपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । उदयपुर में फोटोग्राफर की बेरहमी से हत्या की गई। हत्यारों ने धारदार हथियार से युवक का गला रेता। उसके हाथ की कलाइयां काट दी। घावों पर मिर्च पाउडर भी डाला गया। मामला प्रतापनगर इलाके का शनिवार सुबह 6 बजे का है।
उदयपुर शहर एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि सुबह कुराबड़ के छोटा गुड़ा निवासी शंकर (34) पुत्र लोगर डांगी की लाश मिली थी। मौके से FSL टीम और डॉग स्क्वॉड ने सबूत जुटाए। युवक की कलाइयों को काटने के निशान मिले है। यह भी जांच की जा रही है कि क्या उसके घावों पर मिर्च पाउडर डाला गया था। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण ने बताया- शंकर डांगी स्टूडियो चलाता था। शुक्रवार देर रात युवक के पास किसी का फोन आया था। उसके बाद से वह लापता था। जब सुबह तक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद सभी लोग मिलकर उसे ढूंढने निकले। घर से 3 KM दूर उदयसागर झील के पास उसकी बाइक खड़ी नजर आई।
SHO ने बताया- इसके कुछ ही देर बाद में उदयसागर झील के पास बने पार्क में उसका शव पड़ा मिला। शव खून से लथपथ था और पास में ही एक हथौड़ा और मिर्च पाउडर पड़ा था। परिजन यह सब देख हैरान रह गए।
वार्ड पंच घनश्याम सालवी ने बताया कि शंकर के गले, हाथ और सीने के आसपास कट लगने और चोट के निशान थे। पास ही में रखी मिर्च पाउडर से पता चलता है कि उसके घावों पर वह डाली गई थी। उसे तड़पाया गया था और बेरहमी से मार दिया गया।
पुलिस ने शव को MB अस्पताल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया तो परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़ गए थे। परिजनों की मांग थी कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और शंकर के 3 साल की बेटी और उसकी पत्नी का उसके जाने के बाद जीवन निर्वहन करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में, उसकी पत्नी को संविदा या सरकारी नौकरी दी जाए।
वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी और मावली विधायक पुष्करलाल डांगी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने लोगों और घरवालों से बातचीत की। विधायकों ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से बात कर कहा कि परिवार के पालन पोषण के लिए नौकरी के लिए कुछ करना होगा। कलेक्टर के आश्वासन के बाद विधायकों ने लोगों को मनाया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम हुआ।