विवाद में पति ने पत्नी की पत्थर मारकर हत्या की,दो दिन बाद खुद थाने पहुंचकर वारदात कबूली; बोला- पत्नी को मारकर शव कुएं में फेंक दिया
डूंगरपुर,(डीपी न्यूज) । विवाद में पति ने पत्नी की पत्थर मारकर हत्या कर दी। फिर शव को सूखे कुएं में फेंक दिया। दो दिन बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और वारदात कबूल की। पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर शव बरामद किया। कोतवाली थाने के एएसआई चंदुलाल ने बताया कि सरकण साई कोपचा फला निवासी बबली देवी और उसका पति वक्सी डामोर 16 अप्रैल को मंडवा नवाघरा, बबली की बहन के घर जा रहे थे। रास्ते में मांडवा खापरड़ा कुंडी वाला दर्रा के पास दोनों में झगड़ा हुआ। इसी दौरान वक्सी ने पत्थर से बबली की हत्या कर दी। फिर शव को पास के सूखे कुएं में फेंक दिया।
हत्या के दो दिन बाद वक्सी थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया। मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी गई। सूचना पर गंलदर से परिजन मौके पर पहुंचे। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कुएं से शव बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार वक्सी और बबीता का तलाक हो गया था। कई सालों से ये दोनों अलग रह रहे थे, इस बीच वक्सी ने दूसरी शादी कर ली। करीब दो साल पहले पहली पत्नी बबीता भी वापस आकर साथ में रहने लग गई। बताया जा रहा है कि बबीता और वक्सी के बीच विवाद का यह भी एक कारण था। रविवार सुबह पीहर पक्ष की ओर से रिपोर्ट देने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।
