उदयपुर शहर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को उड़ाया,15 फीट उछलकर सड़क पर गिरा;शहर के बापू बाजार इलाके की घटना

उदयपुर,(डीपी न्यूज) । उदयपुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक करीब 15 फीट उछलकर सड़क किनारे बनी दुकान की दीवार से टकरा गया। मामला शहर के बापू बाजार में रात करीब 1 बजे का है। हादसे में युवक का पैर टूट गया। इधर, इस मामले का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें हादसे की पूरी घटना कैद हो गई।

घटना शहर के बापू नगर स्थित कृष्णा कोल्ड ड्रिंक्स दुकान के बाहर की है। बाइक सवार नेहरू बाजार से बापू बाजार की तरफ आ रहा था। इसी दौरान सूरजपोल की ओर से कार स्पीड में आ रही थी।

इसी दौरान कार ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज दी थी कि बाइक सवार सड़क से किनारे दीवार तक जा पहुंचा। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार के बोनट के कुछ हिस्सा भी टूट गया। घायल बाइक सवार युवक सड़क पर कई देर पड़ रहा।

हादसे के बाद घायल युवक वहीं तड़पता रहा। जबकि कार सवार मौके से फरार हो गया। घायल बाइक सवार कई देर तक दर्द से कहराता रहा। इस दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे एमबी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!