गुरु पूर्णिमा पर नव कुंडीय गायत्री यज्ञ व दीक्षा कार्यक्रम गायत्री शक्तिपीठ आसपुर में होगा आयोजित
आसपुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा महापर्व का आयोजन 13 जुलाई को गायत्री शक्तिपीठ आसपुर में होगा गायत्री परिवार ट्रस्ट आसपुर के मुख्य ट्रस्टी रामचंद्र मेहता ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुरु पूर्णिमा पर नव कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन में शांतिकुंज हरिद्वार की टोली में श्याम सिंह जी राजस्थान जोन प्रभारी मुख्य वक्ता होंगे गायत्री परिवार युग निर्माण योजना का मुख्य उद्देश्य मानव मानव में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण भाव से विश्व शांति की कामना हेतु मानव मात्र श्रेष्ठ विचारों के माध्यम से जीवन को अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर कर सकें इसी कामना के साथ डूंगरपुर जिले के साबला एवं आसपुर तहसील के 500 श्रद्धालु गायत्री महायज्ञ में आहुतियां समर्पित करेंगे उपजॉन प्रभारी शिवराम कलाल ने बताया कि आयोजन में गुरु दीक्षा का कार्यक्रम भी होगा गुरु पूर्णिमा पर दीक्षा संस्कार के लिए गायत्री शक्तिपीठ की ओर से दीक्षा सेट प्रांतीय कार्यालय से मंगवा कर तैयार कर दिए गए हैं गायत्री परिवार से जुड़े हुए वे परिजन जिन्होंने परम पूज्य गुरुदेव की दीक्षा नहीं ली है उन्हें इस कार्यक्रम में दीक्षा दी जाएगी साथ ही सहायक प्रबंधक ट्रस्टी अमृतलाल ने बताया कि इस आयोजन में भारतीय संस्कृति के विविध संस्कार यथा नामकरण संस्कार पुंसवन संस्कार अन्नप्राशन संस्कार विद्यारंभ संस्कार मुंडन संस्कार आदि के संस्कार भी यज्ञ के माध्यम से किए जाएंगे साथ ही कोषाध्यक्ष ट्रस्टी जगदीश सोनी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या 12 जुलाई शाम 6:00 से 13 जुलाई सुबह 6:00 बजे तक शक्तिपीठ परिसर में गायत्री मंत्र का अखंड जप भी किया जाएगा ट्रस्टी हीरा लाल तेली ने जानकारी दी कि हरीतिमा संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष गायत्री शक्तिपीठ सागवाड़ा जो 10000 पौधे मंगवा रहे हैं उन्हीं के साथ 250 पौधे गायत्री शक्तिपीठ आसपुर भी अपने क्षेत्र में मंगवा करके निशुल्क वितरण करेगा साथ ही गुरु पूर्णिमा के आयोजन के पश्चात आप पूरे क्षेत्र में नशा मुक्ति आंदोलन दीप यज्ञ एवं ग्रह ग्रह गायत्री यज्ञ ग्रह ग्रह गायत्री उपासना का क्रम भी अनवरत रूप से चलाया जाएगा यह जानकारी सचिव ट्रस्टी श्री कांतिलाल त्रिवेदी ने दी इस आयोजन में 1000 लोगों के महा प्रसाद की व्यवस्था की गई है यह व्यवस्था ट्रस्टी श्री ईश्वर सिंह सरदार सिंह चौहान वाड़ा कुंडली की तरफ से रहेगी इस अवसर पर ट्रस्टी शांतिलाल कलाल पूर्व ट्रस्टी लोकेश मेहता अशोक जोशी परिव्राजक श्यामसुंदर शर्मा संरक्षक नारायण मामाजी ,कारूलाल कलाल जगदीश मेहता दिनेश डबरावत आदि उपस्थित रहे ।
इनपुट : प्रवीण कुमार कोठारी