जिला कलेक्टर ने ईद के पर्व को लेकर दिए निर्देश, आसपूर पुलिस थाने में सर्व समाज की शान्ति समिति की बैठक आयोजित करें

आसपुर थाना परिसर में डिप्टी नोपाराम भाकर,उपखंड अधिकारी दिव्यराजसिंह,सीआई सवाई सिंह तथा तहसीलदार उज्वल जैन के निर्देशन में सीएलजी बैठक आयोजित हुई बैठक में आगामी ईद,रखी इत्यादि त्योहारों पर शांति व्यवस्था सहित क्षेत्र में सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखे जाने को लेकर चर्चा की गई| वही विभिन्न समुदाय से उपस्थित लोगो को डिप्टी भाकर ने चेतावनी दी की किसी भी समुदाय के द्वारा,किसी भी व्यक्ती चाहे राजनेतिक या गैर राजनेतिक अथवा किसी भी संगठन के द्वारा माहौल बिगाड़े जाने की स्थति में कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाने की बात कही| वही सभी स्थानीय लोगो को अपने बच्चो की गतिविधियों पर ध्यान दिए जाने की बात कही ।

इसी के साथ बैठक ट्रैफिक का मुद्दा भी गरमाया जिस पर प्रशासन तथा पुलिस विभाग ने पंचायत बॉडी,पीडब्ल्यूडी जेसे विभागो का आवश्यक सहयोग नही प्राप्त होने की बात कही| वही लोगो ने तहसीलदार उज्वल जैन को बताया की पूर्व में रोडवेज बस स्टॉप पर अतिक्रमण हटाया गया था जिस दौरान कार्मिकों व कुछ स्थानीय लोगो की मिलीभगत से अतिक्रमण करने वालो का सहयोग करने तथा कुछ अतिक्रमण कर्ताओं का अतिक्रमण जानबूझ कर नहीं हटाए जाने का आरोप लगाया जिन पर जैन ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर करणसिंह चौहान,हेमेंद्रसिह, लक्ष्मणसिंह, जोरावरसिंह, रामचंद्र मेहता, अशोक मेहता, अनिल गुप्ता नेपाल सिंह , कासिम भाई,सेहदाद शाह, शिवसिंह ,मंदार खा,सतार खां, कासम भाई, गौतम भाई,धुलाजी कलाल सहित सभी समाजों के वरिष्ठ जन,युवा तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

इनपुट : प्रवीण कुमार कोठारी

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!