मावली के महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर छात्रों को नहीं बुलाने पर किया विरोध
डीपी न्यूज नेटवर्क,मावली,ओमप्रकाश सोनी । उपखंड क्षेत्र के लदानी में स्थित महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस पर छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाने का आरोप लगाते हुए महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राव ने कॉलेज के शिक्षको के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गणतंत्र दिवस के 1 दिन पश्चात सभी छात्र महाविद्यालय के सामने एकत्रित होकर शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, और प्रधानाचार्य के कार्यालय में जाकर प्रधानाचार्य से बात की बात करने के दौरान छात्रों को प्रधानाचार्य काफी देर तक उलझते रहे, छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि हमें गणतंत्र दिवस पर किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली और महाविद्यालय में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करवाया गया। एवं राष्ट्रीय ध्वज को कॉलेज के पीछे की तरफ लगाने का भी विरोध जताया विरोध जताने के पश्चात सभी छात्र उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ज्ञापन में बताया कि महाविद्यालय में ध्वजारोहण के समय तिरंगे का अपमान हुआ है, छात्र-छात्राओं की मांग है की महाविद्यालय में स्थाई प्रिंसिपल लाया जाए, क्लासों का संचालन नहीं होने, महाविद्यालय का समय 10 से 5 है लेकिन एक भी व्याख्याता समय के अनुपालन नहीं करते हैं, लाखों रुपए की किताबें होते हुए भी लाइब्रेरी बंद रखना, लैब असिस्टेंट जितेंद्र सिंह द्वारा लगातार छात्र-छात्राओं पर मानसिक दबाव बनाना , स्थाई प्राचार्य नियुक्त करने की मांग, विज्ञान एवं कला संकाय में व्याख्याता पूर्ति करने हेतु, महाविद्यालय में NCC, NSS खोलने हेतु आदि मांग की गई। इस दौरान फतहनगर के नगर मंत्री दिनेश गाडरी, नगर सह मंत्री राज जोगी शंकर जोगी इकाई सचिव यामिनी रेगर, छात्र नेता गौतम पालीवाल, चंदा , छाया, रतन भील, मुकेश गुर्जर, शैलेंद्र सिंह, निर्मल,माया ,सोना , अभिषेक आदि छात्र – छात्राएं मौजूद रहे।
इस मामले पर उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र सीरवी से बात करने पर उन्होंने कहा कि हमने प्रधानाचार्य को नोटिस भेज दिया है।
