श्री ठाकुरजी द्वितीय पाटोत्सव को लेकर बांट रहे हैं निमंत्रण मेनार ग्रामवासी, 3 से 5 फरवरी तक तीन दिवसीय होंगे कार्यक्रम

4 फरवरी को ठाकुरजी को धराया जाएगा छप्पन भोग, होगा रात्रि जागरण, महिला सत्संग

डीपी न्यूज़ नेटवर्क,बांसडा,कन्हैयालाल मेनारिया । मेहतागढ़ मेनार में ओंकारेश्वर चौक स्थित प्राचीन श्री चारभुजानाथ जी मंदिर के द्वितीय पाटोत्सव को लेकर ग्रामवासियों द्वारा गांव-गांव ढाणी-ढाणी निमंत्रण पत्र देने का कार्य जारी है। सोमवार सुबह 10.30 बजे सभी ग्रामीण थंब चौक पर एकत्रित हुए, ततपश्चात थंब चौक से सभी ग्रामीण ग्राम पंचायत वाना पहुँचे, जहाँ श्री चारभुजानाथजी मंदिर में आशीर्वाद प्राप्त कर और पीले चावल रख वाना ग्रामवासियों को तीन दिवसीय कार्यक्रम की निमंत्रण पत्रिका दी, तत्पश्चात वाना से बांसड़ा, खेरोदा, खरसान, मावली डांगीयान, बाठरड़ा खुर्द में निमंत्रण पत्र दिए गए। साथ ही मावली डांगीयान विद्यालय में भी निमंत्रण दिया गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत, विजयलाल एकलिंगदासोत ने बताया कि इस तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन को लेकर गांव में तैयारियां जोरों से चल रही है तथा युवतियां अपने अपने आंगन में रंगोलियां बना रही है तथा गांव के सारे रास्तो व मंदिर प्रांगण की साफ सफाई की जा रही है। सोमवार को ठाकुरजी पूरे मंदिर को साफ पानी से धोया गया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जिसके लिए फूल इंदौर व महाराष्ट्र से मंगवाए जाएंगे। साथ ही ढोल गाजे बाजे के साथ ग्रामवासियों व मातेश्वरी सोसायटी (एमएस) द्वारा 3 से 5 फरवरी तक ठाकुरजी को वागा धराया जाएगा। इस द्वितीय पाटोत्सव का लाभ मातेश्वरी सोसायटी (एमएस) द्वारा लिया जा रहा है। निमंत्रण देने में वरिष्ठ अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत, पूर्व सरपंच ओंकारलाल भलावत, विजयलाल एकलिंगदासोत, दुर्गाशंकर दियावत, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत, तुलसीराम रूपज्योत, रमेश उदावत, प्रेमशंकर रामावत, अर्जुनलाल दौलावत, गोवर्धनलाल दौलावत, कमलाशंकर सोन्याणावाला, कन्हैयालाल दियावत, मांगीलाल लुणावत, जमनाशंकर दियावत, भगवतीलाल रामावत, राधाकिशन पुंडरोत, मोहनलाल मेरावत, ईश्वर लाल दौलावत, मोतीलाल एकलिंगदासोत, छोगालाल कलावत, बद्रीलाल मेरावत, भेरुलाल दियावत, दिनेश दावोत, बालमुकुंद दियावत, पुष्कर सोन्याणावाला, भेरुलाल ठाकरोत, सुरेश कमावत, जगदीश एकलिंगदासोत, जीवन दावोत, पुष्कर मेरावत, राधाकिशन रामावत, अरुण रामावत, सुरेशचंद्र दियावत, जसवंत दियावत सहित अन्य थे।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!