मावली ब्लॉक की निष्पादन बैठक सम्पन्न
डीपी न्यूज नेटवर्क,मावली,ओमप्रकाश सोनी । ब्लॉक स्तरीय माह जनवरी की समीक्षा एवं नियोजन बैठक मॉडल स्कूल मावली में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार की उपस्थिति में हुई सम्पन्न।
समग्र शिक्षा की समस्त गतिविधियों की समीक्षा करते हुए नियोजन किया गया। एसएनए पॉर्टल पर लेखा संबंधित जानकारी सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत ने दी ।
एसीबीईओ प्रथम प्रकाश चंद्र चौधरी ने मिड डे मील, समान परीक्षा, बोर्ड परीक्षा, कक्षा पांच व आठवीं ऑनलाइन आवेदन, मुख्य मंत्री शिक्षित राजस्थान आदि पर जानकारी दी।
संदर्भ व्यक्ति पंकज जोशी ने शाला दर्पण पॉर्टल पर ब्लॉक रैंकिंग, अपार आईडी, यू डाईस, आईसीटी लैब, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत् विद्यार्थियों के शैक्षिक भ्रमण आदि पर चर्चा की।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने मिशन स्टार्ट, साईकिल वितरण, टेबलेट वितरण, शिक्षक प्रशिक्षण, युवा महोत्सव, स्टाफिंग पेटर्न, प्रतिनियुक्ति, राज सिम्स पोर्टल पर प्रगति आदि पर जानकारी देते हुए बैठक में संस्था प्रधान स्वयं के उपस्थित रहने के लिए निर्देशन के बाद भी आज अन्य कार्मिकों को भेजने का एवं अनुपस्थित रहे संस्था प्रधानों की एक- एक की प्रगति ली गई।
बैठक में ब्लॉक के पीईईओ/ यूसीईईओ/ संस्था प्रधान/ उप प्रधानाचार्य/ कार्य वाहक प्रधानाचार्य/ व्याख्याता/ शिक्षक सहित 63 संभागी उपस्थित रहे। कार्यालय से पंजियन एवं सामग्री वितरण में चुन्नी लाल अहीर व शांति लाल मीणा ने सहयोग किया।
