बीसा नरसिंगपुरा दिगम्बर जैन समाज बनकोड़ा अष्टान्हिका पर्व

दूसरे दिन सिद्धचक्र महामंड़ल विधान में मंत्रोच्चार के बीच अर्घ्य समर्पित

बनकोड़ा के बीसा नरसिंगपुरा दिगम्बर समाज के तत्वावधान में आयोजित अष्टान्हिका पर्व के दूसरे दिन मुनि आज्ञासागर महाराज, आर्यिका सुप्रज्ञाश्री माताजी, आर्यिका सुवर्णश्री माताजी तथा विधानाचार्य पंड़ित कीर्ति कुमार तथा सह आचार्य पंड़ित पंकज कुमार के निर्देशन में दोपहर में सिद्धचक्र महामंड़ल विधान के दूसरे दिन विभिन्न मंत्रों की मधुर स्वर लहरियों के बीच समस्त इन्द्र – इन्द्राणियों ने 16 अर्घ्य चढ़ाएं ।
इस अवसर पर समाज के परम संरक्षक चेतनलाल विरदावत, अध्य मोहनलाल विरदावत, चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष रमेशकुमार छगनलाल सहित सभी कमेटियों के पथाधिकारी उपस्थित थे ।
ये है इन्द्र – इन्द्राणियां
सौधर्म इन्द्र तारा देवी रमेश कुमार,
कुबेर इन्द्र राजकुमारी सुरेंद्रकुमार,
महेंद्र इंद्र सुशीला देवी मोहनलाल,
यज्ञ नायक स्व.रंजना देवी बसंत लाल,
महायज्ञ नायक डिम्पल अल्केश कुमार,
ईशान इंद्र सुमन देवी देवेंद्र कुमार विरदावत,
सनत इंद्र लक्ष्मी देवी हेमंत कुमार
विरदावत,
आणत इन्द्र जया देवी अनिल कुमार विरदावत,
प्राणत इंद्र शकुंतला देवी ऋषभ कुमार मेवला,
आरवेन्द्र इंद्र मंजूदेवी रमणलाल मेवला,
अच्यूत इन्द्र शकुन्तलादेवी उदयलाल मेवला,
ब्रम्हेन्द्र इन्द्र सवितादेवी रमणलाल विरदावत,
गंधर्व इन्द्र प्रेमिलादेवी जितेन्द्र कुमार विरदावत,
सिद्धचक्र महामंड़ल विधान सामग्री पुण्यार्जक रमेश कुमार तारादेवी, हेमन्तकुमार लक्ष्मीदेवी, यशवन्तकुमार टमुदेवी,
पूजन सामग्री दातार स्व.मणिदेवी छगनलाल पाड़चंद विरदावत ने लाभ लिया ।

इनपुट : प्रवीण कुमार कोठारी

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!