गाय और ब्राह्मण की सेवार्थ ही प्रभु ने जन्म लिया – कृष्ण किंकर
डीपी न्यूज़ नेटवर्क, बांसडा,कन्हैया लाल मेनारिया । नागेश्वर पार्श्वनाथ गौशाला बांसड़ा में मंगलवार को मनसा पूर्ण महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर गौशाला प्रांगण तक कलश यात्रा पहुंची और राम कथा का आगाज मंगलवार दोपहर कथा प्रवक्ता कृष्ण किंकर महाराज के मुखारविंद से उद्धारित हुआ।
कथा प्रवक्ता कृष्ण किंकर महाराज ने कथा के दरमियान महादेव द्वारा मा पार्वती को भगवान श्री राम के जीवन का चरित्र प्रस्तुत करते हुए बताते हैं कि इस सृष्टि पर परमात्मा सदैव सर्वत्र सभी जीवो की रक्षा के लिए जन्म लेते है । गाय की सेवा करने मात्र से 33 कोटि देवताओं की सेवा एक साथ प्राप्त हो जाती है। बांसड़ा , केदारिया,मेनार,वाना , भिंडर ,कानोड ,भीम का खेड़ा आदि गांव से सैकड़ो की संख्या में कथा श्रवण करने हेतु आए। सभी ने गौ माता का पूजन कर व्यास पीठ का पूजन किया।
