खेरवाडा : अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक कार जब्त,कुल 36 कर्टन अवैध शराब बरामद; दो आरोपी गिरफ़्तार
डीपी न्यूज नेटवर्क,खेरवाडा,प्रतीक जैन । जिला पुलिस अधीक्षक योगश गोयल के निर्देशानुसार अति पुलिस अधी ,खेरवाडा अंजना सुखवाल एंव वृत्ताधिकारी राजीव राहर के निकट पर्यवेक्षण में दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी के नेत्तृव में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध अभियान मे दिनांक 07.01.2025 को पुलिस टीम द्वारा सजगता से कार्यवाही करते हुये, अवैध अंग्रेजी शराब से भरी एक सेलेरियो कार से फॉर सेल ईन राजस्थान र्निर्मत कुल 36 कर्टन जब्त कर 02 अभियुक्त को गिरफतार किया।थानाधिकारी झाला के नेतृत्व मे गठीत टीम द्वारा मुखबीर की सुचना अनुसार एक सफेद रंग की मारूती सुजुकी सेलेरियो कार टॉल नाका खाण्डीओबरी से खैरवाडा की तरफ आ रही थी। जो शराब तस्करी कर गुजरात तरफ जाने वाली थी। मुखबीर की सुचनानुसार नाकाबन्दी कर उक्त कार रोक कर चैक किया गया तो कार मे अवैध अंग्रेजी शराब होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त कार मे भरी शराब की गिनती की गयी तो विभिन्न वेराईटी की अंग्रेजी शराब के कुल 36 कार्टन भरे पाये गये। उक्त अग्रेजी शराब चालक विष्णु पुत्र बलवंता राम विश्नोई एवं नेपाल सिंह पुत्र भगवत सिंह चौहान राजपूत द्वारा बिना अनुज्ञापत्र एवं लाईसेंस के अपने कब्जे में रख परिवहन करना पाया जाने से अभियुक्तगणो को गिरफतार किया गया। पुलिस टीम में दिलीप सिंह झाला थानाधिकारी, राकेश मेहता सउनि0, हैड कांस्टेबल राकेश एवं दानवीर सिंह, कांस्टेबल मनिन्दर (विशेष योगदान) तथा भरत शामिल रहे।
